Advertisement

ट्रेंडिंग

फर्जी ASI बनकर मास्क न पहनने वालों का काटती थी चालान, ऐसे पकड़ा

हिमांशु मिश्रा
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/5

देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी महिला ASI को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, तमन्ना जहां नाम की एक महिला बाकायदा पुलिस वर्दी में होती, कंधे पर एक स्टार, खुद को एएसआई बताती. साथ मे चालान बुक रखती और जैसे ही कोई बिना मास्क के नजर आता, उसे पकड़ लेती और तुरंत चालान बुक खोल कर 500 का चालान काट देती.

  • 2/5

तमन्ना इस तरह से वर्दी पहनती की सामने से अगर कोई पुलिस वाला भी आ जाता तो नहीं पहचान पाता. तमन्ना नेम प्लेट भी लगाती और सख्ती के साथ लोगों से बात करती ताकि कोई भी उस पर बिल्कुल भी शक नहीं कर सके. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

बुधवार के दिन भी हर रोज़ कि तरह तमन्ना सुबह के वक्त वर्दी में घर से चालान बुक लेकर शिकार की तलाश में निकली लेकिन बुधवार तमन्ना के लिए अच्छा दिन नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

जब तमन्ना ने बिना मास्क लगाए एक शख्स को रोका और चालान भरने को कहा तो उसे शक हो गया और उसने तुरंत तिलक नगर थाने में संपर्क किया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

तिलक नगर थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब ये पता लगा रही है कि आखिर तमन्ना ने कहां से ये जाली चालान बुक और वर्दी बनवाई,  यहां तक कि फर्जी नेम प्लेट भी बनवा ली. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement