Advertisement

ट्रेंडिंग

6 चर्चित हस्त‍ियों ने क‍िया था ताजमहल का दीदार, पार्टनर का छूटा साथ

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 1/7

अमेर‍िका के प्रेस‍िडेंट डोनाल्ड ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत के दो द‍िवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान ट्रंप, अपनी पत्नी के साथ प्यार के ल‍िए अमर कृत‍ि ताजमहल भी जाने वाले हैं. ताजमहल के साथ एक अजीब सा संयोग भी बना है क‍ि दुन‍िया की जिन प्रसिद्ध हस्त‍ियों ने ताजमहल का दीदार क‍िया, उनमें से छह का कुछ समय बाद अपने जीवन साथी से अलगाव हो गया. जानिए, इन छह हस्तियों के बारे में-
(Photo: Reuters)

  • 2/7

भारत-पाक‍िस्तान की गुडव‍िल ट्र‍िप पर साल 1962 में भारत आईं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. इस ट्र‍िप पर वह ताजमहल देखने भी पहुंची थीं. जब वह ताजमहल का दीदार कर वापस अमेर‍िका लौटीं तो 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या हो गई. इसके बाद जैकलीन अकेली रह गई थीं. (Photo: Reuters)

  • 3/7

ब्र‍िटेन के प्र‍िंस चार्ल्स की पत्नी प्र‍िंसेस डायना साल  1992 में भारत यात्रा पर आई थीं. भारत की यात्रा पर वह प्र‍िंस चार्ल्स के ब‍िना आई थीं. इस दौराना डायना ताजमहल के दीदार करने भी पहुंची थीं. यहां से वापस लौटने के 10 महीने बाद ही खबर आती है क‍ि डायना और चार्ल्स का तलाक हो गया. 31 अगस्त 1997 को डायना की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 4/7

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने पहले कार्यकाल में साल 2000 में भारत के दौरे पर आए थे. साथ में उनकी पत्नी ल्यूडमिला भी थीं. इस दौरान पुत‍िन अपनी पत्नी ल्यूडमिला को लेकर ताजमहल देखने पहुंचे थे. 3 साल बाद खबर आई क‍ि दोनों का तलाक हो गया. (Photo: Reuters)

  • 5/7

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रसेल ब्रांड 2009 में अपनी गर्लफ्रेंड कैटी पेरी के साथ इंड‍िया की व‍िज‍िट पर जब आए तो ताजमहल भी पहुंचे. यहां से वापस लौटे तो शादी कर ली लेक‍िन कुछ ही महीनों बाद दोनों का तलाक हो गया. (Photo: Reuters)

  • 6/7

टॉम क्रूज फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले साल 2011 में भारत पहुंचे थे. उस समय टॉम क्रूज, अनिल कपूर के साथ ताजमहल देखने गए थे. जब वह वापस अमेर‍िका लौटे तो 2012 में उनकी तीसरी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 7/7

टेनिस की दुन‍िया में तहलका मचाने वाले जर्मनी के महान प्लेयर बोरिस बेकर अपनी पत्नी लिली के साथ 2012 में ताजमहल देखने भारत आए थे. मई 2018 में दोनों का तलाक हो गया. बेकर ने 17 साल की उम्र में विंबलडन ग्रैंडस्‍लैम जीता था. (Photo: Getty Images)

Advertisement
Advertisement