Advertisement

ट्रेंडिंग

जानिए भारत के किन-किन शहरों में हैं कोरोना के संदिग्ध

aajtak.in
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • 1/15

पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस तहलका मचा दिया है. अकेले चीन में ही इससे अब तक 304 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 हजार के करीब चीनी नागरिक इस वायरस से संक्रमित हैं. हालात ये हैं कि चीन के सामने मास्क की कमी हो गई है. भारत में भी वायरस के संदिग्ध सामने आ चुके हैं. (Photos: PTI)

  • 2/15

दरअसल, भारत के कुल 11 राज्यों में कोरोना को लेकर उठापठक का दौर बना हुआ है जहां कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं. हालांकि इन मामलों को तुरंत नियंत्रित करने के उपाय शुरू कर दिए गए हैं.

  • 3/15

सबसे पहले तो राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, यहां कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की जांच रही है.

Advertisement
  • 4/15

इसके अलावा चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आए भारतीय लोगों को वापस लाया गया है. इनके ल‍िए दिल्ली में छावला कैंप के पास ही व्यवस्था की गई है ज‍िसे ITBP (इंडो-त‍िब्बत बॉर्डर पुल‍िस) ने तैयार क‍िया है. यहां 600 बेड का अरेंजमेंट क‍िया गया है.

  • 5/15

दिल्ली: 
चीन से लौटे तीन लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका में आरएमएल अस्पताल के 'आईसोलेशन वार्ड' में निगरानी में रखा गया है.

  • 6/15

पंजाब-हरियाणा: 
हरियाणा में दो लोगों और पंजाब में एक व्यक्ति को कोरोना के लक्षणों के चलते निगरानी में रखा गया है. साथ ही दो अन्य संदिग्धों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरियाणा में-2 मामले गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद, 1 नूह और 1 पानीपत का है.

Advertisement
  • 7/15

राजस्थान: 
कोरोना का एक संदिग्ध अजमेर पहुंचा है. जिसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में संदिग्ध को भर्ती करवाया गया है.

  • 8/15

केरल: 
यहां चीन से लौटे लोगों को कोरोना वायरस के संभावित प्रभाव के चलते निगरानी में रखा गया है. अधिकारियों के अनुसार इन लोगों में से कई को अलग अलग अस्पतालों के पृथक वार्डों में रखा गया है.

  • 9/15

महाराष्ट्र: 
मुंबई में चार तो पुणे में 2 मरीज को आइसोलेशन वार्ड में किया गया है भर्ती

Advertisement
  • 10/15

झारखंड: 
चीन में पढ़ाई करने वाली रांची की छात्रा का शुक्रवार को रिम्स में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया. छात्रा कांके की रहने वाली है. उसे डॉ की देखरेख में भर्ती किया गया है. बजरा निवासी एक युवक को भी कोरोना वायरस के संदेह में रिम्स में भर्ती कराया गया है.

  • 11/15

मध्य प्रदेश: 
चीन से लौटे उज्जैन के छात्र और उसकी मां को हल्की सर्दी-खांसी के कारण आइसोलेशन वार्ड सिविल अस्पताल माधव नगर में भर्ती किया गया. उनके सैम्पल लेकर कोरोना वायरस की जांच हेतु पुणे भेजा गया. हालांकि दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

  • 12/15

आंध्रप्रदेश: 
चीन की यात्रा से लौटे हैदराबाद में तीन लोगों को निगरानी में रखा गया. हालांकि उनमें इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

  • 13/15

बिहार: 
चीन से लौटी छपरा की एक छात्रा में कोरोना वायरस की आशंका के बाद उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, उसके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

  • 14/15

पश्चिम बंगाल: 
कोलकाता में महानगर के बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में एक चीनी युवती को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया है.

  • 15/15

छतीसगढ़: 
छतीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है सिर्फ मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. 

(All Photos: PTI)

Advertisement
Advertisement