Advertisement

ट्रेंडिंग

मां ने 75 लाख का गिफ्ट दिया तो गुस्सा हो गया युवक, यूं निकाली भड़ास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • 1/8

दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हें आर्थिक मजबूती के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है वही कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पैसों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे ही एक शख्स ने जब ट्विटर पर अपने अमीर पेरेंट्स को लेकर नाराजगी जताई तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए. 
 

  • 2/8

युआन नाम के इस व्यक्ति ने ट्विटर पर एक थ्रेड शुरु किया था जिसमें 35 ट्वीट थे. इस शख्स का कहना था कि वो अपने पेरेंट्स से बेहद नाराज है क्योंकि वे हमेशा उसे आर्थिक स्तर पर सपोर्ट करते आए हैं जबकि वो पिछले तीन सालों से कोई काम नहीं कर रहा है. 

  • 3/8

इस शख्स ने अपने ट्वीट की शुरुआत में बताया कि उसने कुछ दिनों पहले एलएसडी की मीडियम डोज ली थी और इसके बाद उसने अगले कुछ घंटों में अपने मन में आने वाले विचारों को लिखा था और उस दौरान उसे कई महत्वपूर्ण चीजों का एहसास हुआ.
 

Advertisement
  • 4/8

शख्स ने कहा कि मेरे कॉलेज में कुछ दोस्त थे जिन्हें पैसों को लेकर समस्या होती थी और मुझे समझ नहीं आता था कि वे क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अपने पेरेंट्स के चलते उसे इस तरह की समस्या कभी झेलनी नहीं पड़ी. मुझे अपनी ट्रिप के जरिए पता चला कि मेरे परिवार वाले मुझे आर्थिक ही नहीं बल्कि इन पैसों के सहारे इमोशनल तौर पर भी सपोर्ट कर रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

  • 5/8

इस शख्स ने आगे कहा लेकिन मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं उन्होंने मुझे बिगाड़ा है. इसके चलते मेरी पर्सनल ग्रोथ रुकी है. उन्होंने मुझे कभी बर्तन धोने या झाडू़ मारने तक के लिए भी नहीं कहा. मैं बहुत बिगड़ैल था. पिछले साल मेरी मां ने बर्थ डे पर मुझे 1 लाख डॉलर्स यानि 75 लाख के गिफ्ट दिए थे जबकि मैं कोई काम भी नहीं कर रहा था. कहीं ना कहीं मैं उनके बिहेवियर के चलते उनसे नाराज हूं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 6/8

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि मेरे घरवालों को कई बार भूखे रहना पड़ा ताकि वे मेरा पेट भर सके और तुम्हें इस बात से दिक्कत है कि तुम्हारी मां ने तुम्हें 1 लाख डॉलर्स देकर बिगाड़ दिया? मुझे लगता है कि इस ट्वीट को तुम्हें अपने थेरेपिस्ट के साथ शेयर करना था, ट्विटर पर नहीं. 

Advertisement
  • 7/8

इसके अलावा एक महिला ने लिखा- मेरा परिवार और मैं लगातार अपनी जॉब में संघर्ष करते रहे हैं. हम पर बेघर होने का खतरा मंडराता रहा है. लाखों-करोड़ों लोग इस तरह का लाइफस्टायल जी रहे हैं और रोज नई परेशानियों से जूझ रहे हैं जो कि बहुत थका देने वाला है. तुम्हें जो पैसा मिला, उसका अगर एक 1 प्रतिशत भी मुझे फ्री में मिले तो मैं जिंदगी भर उसकी कृतज्ञ रहूंगी. 

  • 8/8

वही युआन ने अगले दिन एक और ट्वीट करते हुए आलोचकों का जवाब दिया और कहा कि उनके पास कई ऐसे लोगों के मैसेज आए जो खुद भी इस तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं. युआन ने लिखा कि मेरा ट्वीट ऐसे ही लोगों के लिए था जो मेरी तरह जूझ रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement