Advertisement

ट्रेंडिंग

हाईवे पर बच्चा चला रहा था SUV, जा रहा था Lamborghini खरीदने

aajtak.in
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/6

एक 5 साल का बच्चा खुद अपने पैरेंट्स की कार लेकर घर से निकल गया. वह Lamborghini खरीदने के लिए बड़े शहर की ओर ड्राइव करने लगा. लेकिन रास्ते में उसे पुलिस मिल गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/6

ये मामला अमेरिका के उटाह का है. 5 साल का बच्चा हाईवे पर कार चलाकर कैलिफोर्निया जा रहा था. लेकिन रास्ते में एक पुलिस अधिकारी की नजर उस पर पड़ गई.

  • 3/6

पुलिस अधिकारी ने देखा कि एक शख्स तेज रफ्तार हाईवे पर काफी धीमे कार चला रहा है. पुलिस को लगा कि कोई बीमार या कमजोर शख्स कार चला रहा है. लेकिन जब उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया तो सच्चाई पता चली.

Advertisement
  • 4/6

बच्चे की पहचान जारी नहीं की गई है. लेकिन पुलिस ने बताया कि वह एसयूवी ड्राइव कर रहा था. जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वह दोनों पैर से ब्रेक दबाने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद कार साइड करने में पुलिस ने मदद की.

  • 5/6

बच्चे के पैरेंट्स दफ्तर गए हुए थे और वह भाई-बहन के साथ घर पर था. इसी दौरान अचानक वह चाबी लेकर निकल गया. पुलिस ने बताया कि घुमावदार सड़क पर उसे कार मोड़ने में दिक्कत हो रही थी.

  • 6/6

बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह Lamborghini खरीदने के लिए उटाह से कैलिफोर्निया जा रहा है. हालांकि, उसे इस बात का अहसास नहीं था कि उसकी जेब में सिर्फ 3 डॉलर हैं. पुलिस का कहना है कि उसकी मां ने इससे पहले लग्जरी कार खरीदने से मना कर दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement
Advertisement