कोरोना के नए केस लगातार घटते जा रहे हैं लेकिन कोरोना से जीवन को खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग टीकाकरण से बच रहे हैं. कारण है वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहें. गांव और कस्बों में वैक्सीन को लेकर डर का माहौल है. इस वीडियो में देखिए पूरी पड़ताल कि क्यों ग्रामीण वैक्सीनेशन से दूर भाग रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Rumours and myths surrounding Covid-19 vaccines have thrown people in rural India into an abyss of fear and mistrust. We reached some of the remotest parts of India and tried to find the reason behind the vaccine phobia. Here's a ground report.