कोरोना महामारी के दौर में कई लोगों के सामने नौकरी का संकट पैदा हो गया. लेकिन, जैसे ही अर्थव्यवस्था में जान आई, वैसे ही लोगों के सामने नौकरियों के अवसर भी पैदा हो गए. आने वाले दिनों में रोजगार की भरमार होने वाली है. इस वक्त भी कई कंपनियों और बैंकों में वैकेंसी निकली हुई है. अब यहां किस पद पर नियुक्ति की जा रही है और आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए देखें ये वीडियो.
During the Corona epidemic, many people faced a job crisis. As soon as the economy started boosting, there will be a lot of employment in the coming days. At present also there are vacancies in many companies and banks like AXIS bank. Now how you can apply. Watch video.