सूर्य देव 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. किस्मत कनेक्शन में आपको बताएंगे कि क्या है इस राशि परिवर्तन का महत्व? इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है. पर इस बार सूर्य के साथ बुध और राहु भी विद्यमान होंगे. सूर्य, बुध और राहु के साथ शनि का ये सम्बन्ध राजनैतिक और सामजिक रूप से समस्याएं दे सकता है. विपरीत स्वभाव के ग्रहों का सम्बन्ध विचित्र परिणाम पैदा करेगा. अलग अलग राशियों पर इस परिवर्तन का अलग असर पड़ेगा. जानिए.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you how Sun transition in Gemini will effect your horoscope. Watch the full episode to know whether this will have a positive or negative effect on your zodiac sign.