कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इमरान खान छाती पीट रहे हैं. उन्हें यहां जुल्म नजर आ रहा है. लेकिन इमरान खान और उनकी सरकार को कश्मीर से कितना प्यार है इसका सबूत आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. भारत की बढ़ती ताकत और एक्शन से डरे इमरान और उनके जनरल बाजवा पाक के कब्जे वाले कश्मीर के एक हिस्से गिलगित बाल्टिस्तान को जबरन कब्जाने की साजिश रच रहे हैं. उन्हें डर है कहीं भारत अपने हिस्से को उनसे छीन न ले. लिहाजा वो POK के लोगों की आवाज दबाने के लिए जुल्म की भी इंतेहा कर रहे हैं. लेकिन गिलगित बाल्टिस्तान पर इमरान और बाजवा अपने ही लोगों के निशाने पर हैं और इसके बाद भी उन्होंने कोई भी जुर्रत की तो हिंदुस्तान एक्शन से चूकेगा नहीं. देखिए ये रिपोर्ट.