अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए व्रत करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. नौकरी, धन, विवाह, पुत्र प्राप्ति, संतान प्राप्ति और ऐसी अनेक इच्छाओं के लिए लोग अलग अलग देवी देवताओं को पूजते हैं और व्रत करते हैं. नौकरी के लिए 7 शनिवार का व्रत रखना उत्तम होता है. धन की प्राप्ति के भगवती लक्ष्मी का व्रत 8 शुक्रवार को रखें. जानें किन व्रतों से होगी आपकी मनोकामना पूरी.
The tradition of fasting to fulfill wishes has been going on for centuries. People worship and fast for jobs, money, marriage, a son or a child, and many more such desires. Know which fast will fulfill your wish in Chal Chakra.