क्या आपको पता हैं क्यों बनाया गया था Bitcoin? वजह जानकार हो जाएंगे हैरान. Cryptocurrencies की लोकप्रियता पिछले कुछ टाइम में बहुत ज्यादा बढ़ी थी. इसमें कई लोग इनवेस्ट भी कर रहे थे. अब Cryptocurrencies की वैल्यू लगातार कम हो रही है. इसकी वजह Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency बिल को बताई जा रही है. इस बिल के जरिए सरकार private crypto currency को ban करने की तैयारी में है. इससे काफी investors चिंतित है. भारत में crypto currency के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं.