2 लाख से सीधे 0, Squid Game नाम की इस Cryptocurrency ने लोगों को किया कंगाल

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना इन दिनों एक ट्रेंड बन चुका है. जो निवेश कर रहे हैं और जो क्रिप्टो टोकेन्स बना रहे हैं दोनों ही आम तौर पर फायदे में रहते हैं. लेकिन आए दिन नए नए स्कैम्स भी आ रहे हैं. Squid Game नाम का क्रिप्टो इसका उदाहरण है.

Advertisement
Squid Game Still: Netflix Squid Game Still: Netflix

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • SQUID क्रिप्टो टोकन निकला फ्रॉड, वैल्यू हुई जीरो डॉलर्स
  • सस्ते में लोगों ने किया निवेश, बाद में वैल्यू बढ़ी, अब धड़ाम से गिरी

स्क्विड गेम सीरीज (Squid Game) इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है. इतनी पॉपुलर हुई की इसके नाम पर क्रोप्टो टोकन बन गए. लोगों ने जम कर इसे खरीदा और अब कंगाल होने के कगार पर हैं. लेकिन क्यों?

दरअसल नेटफ्लिक्स की सीरीज Squid Game की सक्सेस देखते हुए इसी नाम पर क्रिप्टोकरेंसी बनाई गई जो अब क्रैश कर गई है और इसकी वैल्यू 0 हो गई है. 

Advertisement

क्वाइन मार्केट कैप के मुताबिक Squid Game नामक क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू हाल ही में लगभग 2 लाख रुपये थी जो अब 0 हो गई है. इस क्रिप्टो टोकन की वेबसाइट भी गायब है. 

टेक वेबसाइट गिज्मोडो ने इसे स्कैम बताया था, लेकिन इसके बावजूद Squid Game क्रिप्टो में निवेश जारी रहा और लोगों ने इसे काफी  मात्रा में खरीदा. प्री सेल के दौरान इस क्रिप्टो टोकन को सस्ते में बेचा गया और बाद में इसकी वैल्यू तेजी से बढ़ती गई. 

गिज्मोडो ने इसे रग पुल  का टर्म दिया था. Rug Pull यानी इस क्रिप्टो करेंसी को बनाने वालों ने सारे क्वाइन्स बेच कर असली पैसे कमा लिए जिस वजह से इसकी वैल्यू जीरो हो गई है. 
 
क्वॉइन मार्केट कैप के मुताबिक Rug Pull से पहले तक Squid Game क्रिप्टो का मार्केट कैप लगभग 14.5 करोड़ तक का हो गया था. क्वाइन मार्केट कैप ने इन्वेस्टर्स को अगाह भी किया था कि Squid Game नाम का ये टोकन स्कैम हो सकता है. 

Advertisement

20 अक्टूबर को SQUID क्रिप्टो लॉन्च किया गया था. शुरुआत में ये सस्ता था, लेकिन बाद में ये काफी महंगा हो गया. ऐसे में जिन लोगों ने इसमें निवेश किया था उनका भारी नुकसान हुआ है. 

अब ऐसी स्थिति ऐसी है कि जिन लोगों ने इस क्रिप्टो को काफी सस्ते में खरीदा था उन्हें भी नुकसान है. क्योंकि अब जो वैल्यू है इतनी कम वैल्यू इस क्रिप्टो की पहले कभी नहीं रही है. 

ये क्रिप्टो एक तरह का स्कैम निकला है. क्योंकि इसका डोमेन SquidGame.cash लॉन्च से सिर्फ कुछ समय पहले ही रजिस्टर कराया गया था. इतना ही नहीं, Squid Game सीरीज से इस क्रिप्टो का कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि इस सीरीज के मेकर्स या नेटफ्लिक्स की तरफ से इसे एंडोर्स भी नहीं किया गया है.

Squid Game नाम के इस क्रिप्टोकरेंसी किसी भी तरह से ऑफिशियल सीरीज से जुड़ी नहीं है. ये क्रिप्टो टोकन Squid Game से इंस्पायर्ड है और लॉन्च होने के बाद से इसकी वैल्यू में 23 लाख प्रतिशत का इजाफा हुआ था. अब एक तरह से ये क्रिप्टोकरेंसी क्रैश कर चुकी है और वैल्यू जीरो डॉलर्स तक पहुंच गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement