Advertisement

Pixel 8 Event Highlights: Google Pixel 8 सीरीज और Watch 2 लॉन्च, जानिए क्या रहा इवेंट में खास

मुन्ज़िर अहमद | नई दिल्ली | 04 अक्टूबर 2023, 8:59 PM IST

Google Pixel 8 Launch: Google का बड़ा इवेंट Made by Google आज है. New York से लाइव स्ट्रीमिंग. Pixel 8 और Pixel 8 Pro हो रहे हैं आज लॉन्च. इनके अलावा Google Pixel Watch 2 भी की जाएगी लॉन्च. Google बॉस Sundar Pichai इवेंट होस्ट करेंगे. Android 14 भी आज से नए Pixel स्मार्टफोन्स में मिल सकता है.

Google Pixel 8 Series

Google Pixel 8 Series Launch: Made by Google इवेंट में आज Google कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे. Pixel 8, Pixel 8 Pro सहित कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. नई Pixel स्मार्ट वॉच भी आएगी और साथ ही कंपनी नए ईयरबड्स भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इवेंट शुरू हो चुका है. लगातार अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें. 

8:47 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Pro की भारत में कीमत 94 हजार रुपये

Posted by :- Munzir Ahmad
8:38 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 सीरीज में 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8, Pixel 8 Pro में 7 साल तक का एंड्रॉयड अपडेट दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि 2030 तक इनमें नए सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे. अब तक किसी भी कंपनी ने ऐसा नहीं किया है. 

8:37 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8, Pixel 8 Pro Pricing

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8 Pro की कीमत 699USD रखी गई है, जबकि Pixel 8 699 USD से शुरू होगी. 

8:35 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Series Features

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
8:29 PM (2 वर्ष पहले)

फोन की स्क्रीन के कॉन्टेंट को समझेगा BARD

Posted by :- Munzir Ahmad

Generative AI की काबलियतों को कंपनी ने Pixel 8, Pixel 8 Pro में दिया गया है और BARD के साथ ये यूजर एक्स्पीरिएंस को और भी बेहतर करेंगे. 

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 सीरीज में BARD का इंटीग्रेशन

Posted by :- Munzir Ahmad

Google ने अपने नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro में BARD को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जो अलग अलग ऐप्स के साथ काम करेगा. बेसिकली कंपनी ने Google Assistant को BARD में बदलने की कोशिश की है और AI के फीचर्स यहां ज्यादा दिए हैं जो ChatGPT से टक्कर लेने लायक है.

8:23 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8, Pixel 8 Pro Camera Video Boost Feature

Posted by :- Munzir Ahmad

Video Boost फीचर में AI का यूज किया गया है जो हर फ्रेम को एडिट करने लायक बना सकता है. एक बार में 1800 फोटो प्रोसेस करने जैसा है. 

8:19 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8, 8 Pro कैमरा में Pro कंट्रोल

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel सीरीज में इस बार कंपनी ने 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी बेहतर किया है. Pro वेरिएंट में नया 50 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है और यहां टेलीफोटो भी नया है. अच्छी बात ये है कि कंपनी ने नेटिव कैमरा ऐप में ही मैनुअल कैमरा सेटिंग्स भी दे दिया है. 

8:16 PM (2 वर्ष पहले)

Generative AI बेस्ड Magic Editor Tool

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने Magic Editor टूल में जेनेरेटिव AI का यूज किया जो एडिटिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. कंपनी ने I/O के दौरान ही इसका ऐलान कर दिया था. किसी भी मूविंग ऑब्जेक्ट को आप हटा सकते हैं और कहीं और रख सकते हैं जो काफी दिलचस्प है. 

Advertisement
8:14 PM (2 वर्ष पहले)

Magic Editor Feature

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8, Pixel 8 Pro में Magic Editor फीचर काफी दिलचस्प है. 

 

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8, Pixel 8 Pro में नया कैमरा सेंसर

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8 और Pixel 8 Pro के कैमरे को AI के साथ बेहतरीन तरीके से मिलाया गया है. Tensor G3 को भी कंपनी ने इस काबिल बनाया है कि फोटोज अच्छी क्लिक कर सके. डायनैमिक रेंज पहले से बेहतर किया गया है और कंपनी स्किन टोन अक्यूरेसी को भी बेहतर किया गया है.  

8:07 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 में ऑटो कॉल फीचर

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8, Pixel 8 Pro में ऑटो कॉलिंग फीचर है जो आपके बिहाफ पर डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट भी फिक्स कर पाएगा. हालांकि ये भारत में फीचर आएगा या नहीं ये साफ नहीं है. 

8:05 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 सीरीज में स्पीच रिकॉन्गिशन को बेहतर किया गया है

Posted by :- Munzir Ahmad

Call Screen में को पहले से बेहतर किया गया है. स्पैम कॉल्स पर कसेगा शिकंजा. ऑन स्क्रीन रीडिंग बिल्कुल इंसानों जैसी होगी. अगर आप कॉल पिक करने की स्थिति मे नहीं हैं तो आपके बिहाफ पर फोन ही कॉलर से बात कर लेगा. 

8:03 PM (2 वर्ष पहले)

Google का नया Tensor G3 प्रोसेसर

Posted by :- Munzir Ahmad

Google ने नया प्रोसेसर Tensor G3 भी लॉन्च कर दिया है जो Pixe 8 सीरीज में मिलेगा. ये प्रोसेसर मशीन लर्निंग मॉडल पर काम करका हैं. पिछले बार के मुकाबले इस बार ये प्रोसेसर ज्यादा कॉम्प्लेक्स टास्क परफॉर्म कर सकता है. 

 

Advertisement
8:02 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Pro टेंप्रेचर भी बता देगा

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने कहा है कि Pixel 8 Pro Pixel 8 Pro आस पास का टेंप्रेचर भी मॉनिटर कर देगा. उदाहरण के तौर पर बच्चों की दूध की बॉटल का टेंप्रेचर भी ये फोन बता देगा. 

8:00 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Pro में Super Actua Display

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की Super Actua Display दी गई है जो 2400 निट्स ब्राइटनेस वालाी है. 

7:59 PM (2 वर्ष पहले)

Google Pixel 8, 8 Pro रिपेयर करने में पहले से आसान

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8, Pixel 8 Pro रिपेयर करने में आसान होगा. इसके लिए कंपनी iFixit के साथ करार किया है.

7:58 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 और Pixel 8 Pro के नए कलर्स

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार कंपनी ने कुछ नए कलर्स लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि गूगल का बनाया गया ये अब तक का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन है. इस बार कंपनी ने कॉर्नर कॉन्टूर रखा है ताकि होल्ड करने में कंफर्टेबल हो. मैट ग्लास फिनिश है जो सॉफ्ट और सिल्की फील देगा.

7:56 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8, Pixel 8 Pro लॉन्च किया जा रहा है

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च शुरू. कंपनी Pixel 8 सीरीज के बारे में बता रही है. 
 

Advertisement
7:54 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel Watch 2 Features

Posted by :- Munzir Ahmad
7:51 PM (2 वर्ष पहले)

Google Pixel 2 में Fitbit का सपोर्ट

Posted by :- Munzir Ahmad

फिटनेस के लिए Fitbit बड़ा नाम है. गूगल ने इस बार Fitbit को अपनी वॉच में बेहतर तरीके से मर्ज किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा फिटनेस और ट्रैकिंग फीचर्स इसमें दिए जा सकें. इसमें नया Fitbit ऐप दिया गया है जो हेल्थ और वेलनेस ट्रैक करेगा. इसमे नया User Interface दिया गया है. कोच टैब भी है जो आपको वर्कआउट को ट्रैक करेगी. 

7:48 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel Watch 2 में Fitbit का यूज

Posted by :- Munzir Ahmad

Google पहले ही Fitbit को खरीद चुका है और इसलिए Fitbit का भी अच्छा यूज देखने को मिल रहा है. कंपनी ने इसमें नया हार्ट रेट सेंसर लगाया है. ये मल्टी पाथ सेंसर है जो पहले जेनेरेशन के मुकाबले ज्यादा सटीक हार्ट रेट मॉनिटर करेगी. Pixel Watch 2 पहले से 40% बेहतर हार्ट रेट मॉनिटर करेगी. 

 

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel Watch 2 में मिलेगा फास्ट चार्जर

Posted by :- Munzir Ahmad

Pixel Watch 2 में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन है और इसकी बैटरी पूरे दिन का बैकअप देगी. हेल्थ और सेफ्टी के लिए इस वॉच में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. पुरानी Pixel वॉच का स्ट्रैप भी इसमें लगाया जा सकेगा. 

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel Watch 2 Launch

Posted by :- Munzir Ahmad

Google Pixel Watch 2 Launch: इस बार भी पहले वाला ही डिजाइन रखा गया है. राउंड शेप में आती है ये वॉच और इसमें कंपनी ने रिसाइकल मेटेरियल यूज किया है.

 

Advertisement
7:36 PM (2 वर्ष पहले)

Made By Google इवेंट शुरू

Posted by :- Munzir Ahmad

Google का Made By Google इवेंट शुरू हो चुका है. Pixel 8, Pixel 8 Pro और Google Pixel Watch 2 लॉन्च किए जाएंगे. गूगल के टॉप अधिकारी Google Pixel के बारे में बता रहे हैं. इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रहेगा. 

7:24 PM (2 वर्ष पहले)

Made By Google Event Live: YouTube पर होगा लाइव स्ट्रीम

Posted by :- Abhishek Mishra

गूगल का इवेंट थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इस इवेंट को आप YouTube पर लाइव देख सकते हैं. 

7:23 PM (2 वर्ष पहले)

Made by Google इवेंट हो रहा है शुरू

Posted by :- Munzir Ahmad

Google Event शुरू होने वाला है. Pixel 8 और Pixel 8 सीरीज इस इवेंट में लॉन्च होने वाला है. दो नए फोन के साथ Pixel Watch 2 भी कंपनी लॉन्च करेगी. 

6:51 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Launch Live: Pixel 8  सीरीज में हो सकता है ये चिपसेट 

Posted by :- Rohit Kumar

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro सीरीज में Tensor G3 chipset का यूज़ किया जा सकता है. यह गूगल का इनहाउस चिपसेट है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस चिपसेट का कोडनेम Zuma है. हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. 

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Launch Live: Pixel 8 Pro का कैमरा सेटअप 

Posted by :- Rohit Kumar

Pixel 8 Pro की लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइमरी कैमरा 50MP Wide Lens मिलेगा. सेकेंडरी कैमरा  48MP Ultrawide Lens, जो Macro Focus के साथ आएगा. 48MP का Telephoto Lens दिया जाएगा. Pixel 8 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, सेकेंडरी कैमरा 12MP के Ultrawide Lens के साथ Macro Focus मिलेगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने इन फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है. 
 

Advertisement
6:07 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Launch Live: नए कलर में हो सकते हैं इंट्रोड्यूस

Posted by :- Abhishek Mishra

Pixel 8 और Pixel 8 Pro को कंपनी नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसके कुछ ऑप्शन को टीज भी किया है. Pixel 8 Pro को Obsidian, Porcelain और स्काई ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं Pixel 8 को कंपनी Peony Rose, ग्रे और Obsidian hues में लॉन्च कर सकती है. 

5:40 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Launch Live: लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

Posted by :- Abhishek Mishra

Google Pixel 8 सीरीज के लॉन्च से पहले ही तमाम फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई हैं. ये सभी फीचर्स लीक रिपोर्ट्स से सामने आ रही हैं. इस सीरीज में भी पिछली की तरह ही 10.5MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. वहीं रियर साइड की बात करें, तो Pixel 8 में 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा. वहीं Pixel 8 Pro में 48MP + 50MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.

5:04 PM (2 वर्ष पहले)

Android 14 भी होगा लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

वैसे तो Android 14 के डेवलपर्स प्रीव्यू पहले ही रिलीज हो चुके हैं. आज के इवेंट में कंपनी नए पिक्सल फोन्स को Android 14 के साथ रिलीज करेगी. वहीं पुराने फोन्स में इसका अपडेट मिलेगा. यानी आज के इवेंट में कंपनी आधिकारिक तौर पर Android 14 को लॉन्च करेगी. इसके बाद दूसरे ब्रांड्स इस फीचर को रिलीज करेंगे.

4:24 PM (2 वर्ष पहले)

आज उठेगा न्यू AI फीचर से पर्दा

Posted by :- Rohit Kumar

Google Pixel फोन के लिए पहले से AI Magic फीचर है, जिसे खासतौर से कैमरे के लिए तैयार किया है. इस टूल्स की मदद से फोटो को बेहतर बनाने में मदद मिलती है, साथ ही गैर जरूरी ऑब्जेक्ट को रिमूव भी कर सकते हैं. इस साल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में कुछ नए AI फीचर्स को शामिल करेंगे. यह फीचर्स पुराने हैंडसेट के लिए भी जारी होंगे. 

3:40 PM (2 वर्ष पहले)

Google Event: कितनी हो सकती है कीमत?

Posted by :- Abhishek Mishra

भारतीय बाजार में दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई ठोस जानकारी तो सामने नहीं आई है. हालांकि, कंपनी ने पिछले साल यानी Pixel 7 सीरीज को 59,999 रुपये की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया था. उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी कीमत को इसी के आसपास रखेगी. 

Advertisement
3:17 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 Launch: पहली बार लॉन्च होगी Pixel Watch

Posted by :- Abhishek Mishra

इस इवेंट में कंपनी पहली बार Pixel Watch को भारत में लॉन्च करेगी. ब्रांड ने पिछली बार भी पिक्सल वॉच को लॉन्च किया था, लेकिन भारत में वो नहीं आई थी. कंपनी Pixel Watch 2 को लॉन्च कर रही है. इसमें कई नए फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. 

2:46 PM (2 वर्ष पहले)

Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

Google Pixel 8 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे. इसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च हो रहे हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में Tensor G3 प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और कई फीचर्स को टीज कर दिया है.