Free में मिल रहे कई एंड्रॉयड ऐप्स के Pro वर्जन, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए डिटेल

Free Android Apps: कई ऐसे ऐप्स जिनके लिए लोगों को पैसे खर्च करने होते हैं, वे फ्री मिल रहे हैं. इन ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन ऐप्स की डिटेल्स, जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Free Android Apps Free Android Apps

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • Free मिल रहे कई ऐप्स के प्रो वर्जन
  • Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं आप
  • 155 रुपये तक कीमत है इन ऐप्स की

क्या आप फ्री ऐप्स की तलाश में हैं? अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपको कई ऐसे ऐप्स के प्रो वर्जन फिलहाल फ्री में मिल सकते हैं. ऐसे कुछ ऐप्स की हम एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल फ्री मिल रहे हैं. सामान्यतः इन ऐप्स के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ते हैं. आइए जानते हैं इन एंड्रॉयड ऐप्स की डिटेल. 

Advertisement

Math games for kids

बहुत से बच्चे मैथ से भागते हैं और यह ऐप खेल खेल में बच्चों को मैथ सीखाता है. फ्री मिल रहे इस ऐप पर बच्चे मैथ्स से जुड़े गेम्स खेल सकते हैं. इन गेम्स में बच्चे जोड़ना, घटाना, मल्टीप्लाई और डिवीजन जैसी प्रॉब्लम्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं. ऐप 6 साल से 12 साल तक के बच्चों की मैथ मजबूत करने में काफी मददगार साबित हो सकता है. 

Memorize: Learn Thai Words with Flashcards

इस ऐप की मदद से आप थाई भाषा सीख सकते हैं. यह एक कॉम्प्रिहेंसिव स्टडी ऐप है, जिसमें 4 हजार से ज्यादा कार्ड्स मिलते हैं. इन कार्ड्स को अलग-अलग सेट में ऑर्गनाइज किया जाता है, जो आपको नए शब्द सीखने में मदद करते हैं. 

Shortcut Manager

शॉर्टकट मैनेजर एक एंड्रॉयड पर्सनलाइज्ड ऐप्लिकेशन है, जो यूजर्स को होम स्क्रीन पर शॉर्टकट क्रिएट करने की सुविधा प्रदान करता है. इस तरह के फीचर्स आपको सामान्य तौर पर स्मार्टफोन में नहीं मिलते हैं. 

Advertisement

VPN Pro - Pay once for life

यह ऐप फ्री VPN सर्विस प्रोवाइड करता है. साथ ही आपको ऐड्स भी देखने को नहीं मिलेंगे. अगर ऐसा है तो फिर इसे ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है.

Network Cell Info & Wi-Fi

यह ऐप एक्स्टेंसिव मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल होता है. इसमें कई सारे टूल्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप नेटवर्क को मेजर और डायग्नोसिस दोनों कर सकते हैं. कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कतों के लिए आप इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी कीमत 1.99 डॉलर (लगभग 155 रुपये) है.

फ्री मिल रहे इन ऐप्स को आप फिलहाल डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको जरूरत नहीं हो तो आप इन्हें अन-इंस्टॉल भी कर सकते हैं. इसके बाद भी ये आपके ऐप्स कलेक्शन का हिस्सा रहेंगे. अगर भविष्य में आपको इनकी जरूरत पड़ती है, तो आप इन्हें फ्री में दोबारा इंस्टॉल कर सकेंगे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement