Advertisement

टेक न्यूज़

Republic Day Offer: ये टेलीकॉम कंपनी फ्री दे रही है डेटा, बस करना होगा ये काम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/6

Vodafone-Idea ने Republic Day स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. कंपनी का ये ऑफर प्रीपेड कस्टमर्स को दिया जा रहा है जो Vi App का इस्तेमाल रिचार्ज करने के लिए करते हैं. ऑफर में कंपनी Vi कस्टमर्स को एडिशनल डेटा बिना एक्स्ट्रा पैसे के दे रही है. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

  • 2/6

Vi Republic Day ऑफर

Vodafone-Idea यूजर्स को 2GB और 5GB एडिशनल डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के दे रहा है. ये डेटा बेनिफिट 299 रुपये या उससे अधिक पर दिया जा रहा है. Vi यूजर्स 2GB एडिशनल डेटा 199 रुपये की शुरुआती कीमत के रिचार्ज पर दे रही है. इसका फायदा 299 रुपये तक के पैक पर लिया जा सकता है. हालांकि, रिचार्ज आपको कंपनी के ऐप के से करना होगा. 

  • 3/6

Vi Republic Day ऑफर लेकर को कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये डेटा 28 दिन के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा जो Vi App के जरिए 7 फरवरी तक रिचार्ज करेंगे. 

Advertisement
  • 4/6

आपको बता दें कि कि हाल ही में कंपनी ने बिहार और झारखंड के शहरों के लिए 75 ‘Vi Shops लॉन्च किया है. इन शॉप के जरिए कंपनी टीयर-3 सिटी में लोकल यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देना चाहती है. इन शॉप से यूजर्स को क्विक सपोर्ट और हैंडहोल्डिंग मिलेगा. 

  • 5/6

5G सर्विस 

आपको बता दें कि अभी एयरटेल और जियो ने ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस को पेश कर दिया है. लेकिन, Vi की 5G सर्विस को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. एयरटेल और जियो बीटा वर्जन के तौर पर शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर रहे हैं. 

  • 6/6

हालांकि, माना जा रहा है कि Vi की 5G सर्विस भी जल्द लॉन्च होगी. अभी कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी ने निलामी में हिस्सा लेकर 5G स्पेक्ट्रम की भी खरीदारी की है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement