Advertisement

टेक न्यूज़

Truecaller में जुड़े नए फीचर्स: ग्रुप वॉयस कॉल्स, स्मार्ट SMS और इनबॉक्स क्लीनर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • 1/6

Truecaller एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को जारी कर रहा है. इसको लेकर कंपनी ने घोषणा की है. Truecaller ऐप से अब ग्रुप वॉयस कॉल करने के अलावा मैसेज को भी मैनेज किया जा सकता है. इसके लिए Truecaller ने तीन नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. 
 


 

  • 2/6

Truecaller ने ग्रुप वॉयस कॉलिंग, स्मार्ट SMS और इनबॉक्स क्लीनर फीचर्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है इन फीचर्स से यूजर के एक्सपीरियंस को ऐप पर काफी बढ़ जाएगा. 
 

  • 3/6

सभी फीचर्स नाम के हिसाब से ही काम करेंगे. ग्रुप वॉयस कॉल फीचर से Truecaller यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस से आठ लोगों से एकसाथ वॉयस कॉल कर सकते हैं. स्मार्ट SMS फीचर से यूजर्स के मैसेज को ऑर्गेनाइज किया जा सकता है. इसी तरह इनबॉक्स क्लीनर फीचर से यूजर अनयूज्ड मैसेज को क्लीन करके स्पेस फ्री कर सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

ग्रुप वॉयस कॉल एक नया ऑप्शन Truecaller वॉयस कॉल के लिए देगा. ऐप के यूजर्स आठ लोगों को एक साथ कॉल में जोड़ सकेंगे. अगर कोई ग्रुप में स्पैमर है तो Truecaller उसको भी पहचानने में यूजर की मदद करेगा. यूजर वैसे यूजर को भी ग्रुप वॉयस कॉल में जोड़ सकते हैं जो उनके फोनबुक में नहीं है. 
 

  • 5/6

स्मार्ट SMS से यूजर के SMS एक्सपीरियंस को बढ़ाया जाएगा. नए स्मार्ट SMS से Truecaller मैसेज को कैटेगरी से हिसाब से बांट देगा जैसा ये वॉयस कॉल के लिए करता आया है. ये फीचर ऐप के अंदर ही बिल्ट है इसलिए ये ऑफलाइन भी काम कर सकता है. 
 

  • 6/6

Inbox cleaner फीचर फोन के लिए क्लीनर की तरह ही काम करेगा. Inbox cleaner से यूजर अपने पुराने और बिना काम वाले मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर से ओटीपी और स्पैम मैसेज भी सिंगल क्लिक से दिखाए जाएंगे. इससे बल्क में इसे डिलीट करके स्पेस खाली किया जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement