Google Pixel 9A मिल रहा सस्ता
Google Pixel 9A स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल के दौरान इसको सस्ते में खरीद सकते हैं . फ्लिपकार्ट सेल के दौरान यह हैंडसेट ओरिजनल प्राइस से कम कीमत में सेल हो रहा है. (Photo: store.google.com)
इतने हजार रुपये की होगी सेविंग
Google Pixel 9A को 49,999 रुपये में लॉन्च किया था और अब फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसको 44,999 रुपये में लिस्ट किया है. इस कीमत में 256GB का वेरिएंट मिलता है.(Photo: store.google.com)
मिल रहा है बैंक ऑफर
Google Pixel 9A पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि HDFC बैंक का कार्ड यूज करने पर 5 हजार रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. (Photo: store.google.com)
Google Pixel 9A पर 7 साल का अपडेट
Google Pixel 9A पिक्सल के साथ कंपनी ने 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट देने का ऐलान किया है. इसके बाद यह हैंडसेट साल 2032 तक एक्सपायर नहीं होगा. (Photo: store.google.com)
Google Pixel 9A का प्रोसेसर
गूगल के इस स्मार्टफोन में Tensor G4 (4 nm) चिपसेट का यूज किया है, इसके साथ Mali-G715 MP7 जीपीयू दिया गया है.शुरुआती वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. (Photo: store.google.com)
Google Pixel 9A का डिस्प्ले
Google Pixel 9A में 6.3 inch का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 का यूज किया है. (Photo: store.google.com)
Google Pixel 9A का कैमरा
Google Pixel 9A में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 MP का मेन कैमरा दिया गया है. सेकेंडरी कैमरा 13MP का कैमरा है. 13MP का सेल्फी कैमरा भी है. (Photo: store.google.com)