क्या आपको पता है McDonald के फ्रेंच फ्राइज के लिए जो आलू आते हैं वो Bill Gates के खेत से आते हैं. Bill Gates और Melinda Gates के पास 269,000 एकड़ खेत है. वो अमेरिका के सबसे बड़े किसान हैं! इनके खेत में आलू के अलावा गाजर और ग्रोसरी स्टोर के लिए प्याज भी काफी मात्रा में उगाए जाते हैं. इसके अलावा भी कई तरह के फसलें इनके खेत में उगाए जाते हैं.
Bill Gates का फार्म इतना ज्यादा बड़ा है कि आप Washington फार्म को अंतरिक्ष से भी देख सकते हैं. Gates कपल फिलहाल तलाक लेने के प्रोसेस में है. इसमें इनकी संपत्ति को भी बांटा जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के कम से कम 18 राज्यों में इनकी खुद की जमीन है.
Louisiana में 70,000 एकड़ जमीन पर सोयाबीन, कॉर्न, कॉटन और चावल उगाए जाते हैं. Nebraska में 20,000 एकड़ और Washington में 14,000 एकड़ पर सोयाबीन के साथ आलू उगाए जाते हैं जो McDonalds को सप्लाई किया जाता है.
कई लोगों को ये जानकर आश्चर्य होगा Bill Gates के पास इतनी ज्यादा जमीन है, वो इसे इन्वेस्टमेंट कमोडिटी के तौर पर देख रहे हैं. 50 परसेंट से ज्यादा किसानों के पास अभी भी अपनी खुद की जमीन नहीं है. 1990 से आज के दौरान फसल की कीमत लगभग डबल हो गई है.
इसके बारे में NBC News को सेंटर फॉर रूरल अफेयर्स के पॉलिसी डायरेक्टर Johnathan Hladik ने कहा. उन्होंने कहा किसान के पास खुद की जमीन नहीं है. उनकी जगह किसी और ने इसे ले रखा है. इन्वेस्टिगेशन में पाया गया अगर Microsoft के फाउंडर या कोई अन्य किसी खेती वाली जमीन को ले रखा है तो भी इसकी देखरेख किसान ही करेगा.
इसके लिए उसे जमीन के मालिक से उसे किराए पर लेना होगा. इससे जो प्रॉफिट लैंड ओनर को मिलता है वो किसान को कभी नहीं मिल सकता है. इसपर क्लाइमेट कंसर्न भी है. बिल गेट्स ने पहले ही साफ कर दिया है वो खेती को बिजनेस की तरह देखते हैं.
इस साल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates गलत कारणों से न्यूज में है. इस साल के शुरूआत में उन्होंने विकासशील देशों के साथ वैक्सीन तकनीक को नहीं बांटने की इच्छा जताई थी. इस वजह से लोगों ने उन्हें वैक्सीन रेसिस्ट तक कहना शुरू कर दिया था. अभी हाल ही में उन्होंने इसे किसी भी विकासशील देश के साथ नहीं बांटने की बात कही थी.
Bill और Melinda Gates Foundation ने इस पर सामने आकर कहा वैक्सीन एक्सेस में किसी को बाधा पहुंचाने का अधिकार नहीं है लेकिन नुकसान हो चुका था. इसके बाद Bill और Melinda Gates ने तलाक की घोषणा कर दी. बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. इसके बाद वो सीईओ पद से साल 2000 में हट गए. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से उन्होंने मार्च 2020 में इस्तीफा दे दिया था.