Advertisement

टेक डील्स

2,000 रुपये तक के ये पांच TWS इयरफोन्स आपके लिए रहेंगे वैल्यू फॉर मनी

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • 1/6

साल 2020 में भारतीय इयरफोन्स मार्केट कई तरह से बदल चुका है. इस साल लगभग हर टेक बेस्ड कंपनियों ने अपने TWS इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. कीमत 1,000 रुपये 10,000 रुपये भी है. लेकिन हम आज आपको लगभग 2000 रुपये तक के ऐसे पांच TWS इयरफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो अपनी कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई करते हैं. 

  • 2/6

Realme Buds Q - Realme के इस इयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है. इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है. वॉटर प्रूफ रेटिंग की बात करें तो इसमें IPX4 रेटिंग भी है. इसमें 10mm के ड्राइवर्स यूज किए गए हैं और इसमें टच कंट्रोल का भी सपोर्ट दिया गया है. 

  • 3/6

Oppo Enco W11 - ओपो ने इस ट्रू वायरलेस इयरफोन्स को वैसे तो भारत में 2,499 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अभी आप इसे 1,500 रुपये में खरीद सकते हैं. इयरबड्स पर टैप करके म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें 8mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसके साथ आपको IP55 की रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस बनाती है. सिंगल चार्ज करके इसे 5 घंटे तक का बैकअप, जबकि केस के साथ 20 घंटे का बैकअप निकाल सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

Redmi Earbuds S - शाओमी का ये बजट TWS इयरफोन्स इस सेग्मेंट में काफी पॉपुलर हुआ है. इसकी कीमत 17,99 रुपये है और इसमें भी IPX4 की रेटिंग दी गई है. यहां आपको 7.2mm के ड्राइवर्स मिलते हैं. बैटरी बैकअप की बात करें तो ये केस के साथ 12 घंटे तक चलाया जा सकता है. 

  • 5/6

Boult Audio AirBass Truebuds: इस इयरबड्स को आप ऑफर के तहत लगभग 2000 रुपये में खरीद सकते हैं. ये भी वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें पैसिव नॉयस कैंसिलेशन मिलता है . ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट, इन इयर डिजाइन और कॉल्स-म्यूजिक के लिए डेडिकेटड बटन्स जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं. इसे आप ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. 

  • 6/6

Boat AirDopes 201: इस TWS इयरफोन्स की कीमत 19,999 रुपये है. इसके साथ 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं और यहां भी IPX4 की रेटिंग है. हालांकि इसमें टच कंट्रोल नहीं है, बल्कि बटन्स दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में आप इसे 3 घंटे तक चला सकते हैं, जबकि केस के साथ ये भी 10 घंटे तक चलाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement