Advertisement

टेक डील्स

घर पर बड़ी स्क्रीन में मूवी एन्जॉय करना चाहते हैं? Flipkart पर मिल रहे इन स्मार्ट TV डील्स को देखें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 1/6

Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल की शुरुआत आज यानी 16 मार्च से हुई है और ये 20 मार्च तक जारी रहेगी. सेल के दौरान TV, फ्रिज, AC, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और वॉशिंग मशीन पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहक 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट का भी ले सकेंगे. फिलहाल हम यहां आपको सेल में किफायती कीमतों में मौजूद 55-इंच 4K एंड्रॉयड TV मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर, क्रेडिट- Unsplash)

  • 2/6

Micromax 55-Inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV

फ्लिपकार्ट की सेल में ये माइक्रोमैक्स का ये 55-इंच 4K एंड्रॉयड टीवी मॉडल फिलहाल 33,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें Netflix, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट मिलेगा. इसका साउंड आउटपुट 30W का है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर, क्रेडिट- Unsplash)

  • 3/6

Thomson 9R Series 55-Inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर थॉमसन का ये एंड्रॉयड टीवी मॉडल 34,999 रुपये में लिस्टेड है. ग्राहक यहां नो-कॉस्ट EMI समेत दूसरे कुछ और ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं. इस TV में Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. साथ ही इस मॉडल में भी यूजर्स को गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट मिलेगा. इसका साउंड आउटपुट 24W का है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर, क्रेडिट- Unsplash)

Advertisement
  • 4/6

Thomson 55-Inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV with Dolby Digital Plus

थॉमसन का ये टीवी मॉडल फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये में मौजूद है. यहां भी ग्राहक नो-कॉस्ट EMI समेत कई और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. इसमें यूजर्स को बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट मिलेगा. साथ ही Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा. इसका साउंड आउटपुट 30W का है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर, क्रेडिट- Unsplash)

  • 5/6

MOTOROLA ZX 55 Inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV with Wireless Gamepad

फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में मोटोरोला का ये टीवी मॉडल 37,999 रुपये में उपलब्ध है. इस मॉडल पर भी ग्राहक HDFC बैंक ऑफर समेत कई और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये टीवी में यूजर्स को Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इन-बिल्ट गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट भी मिलेगा.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर, क्रेडिट- Unsplash)

  • 6/6

iFFALCON by TCL 55 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV with HandsFree Voice Search

फ्लिपकार्ट पर इस टीवी मॉडल को भी 37,999 रुपये में ही लिस्ट किया गया है. इसमें Netflix, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट मिलता है. इसका साउंड आउटपुट 30W का है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर, क्रेडिट- Unsplash)

Advertisement
Advertisement
Advertisement