Advertisement

टेक डील्स

Flipkart-Amazon के साथ सैमसंग ने भी शुरू की सेल, सस्ती मिल रही महंगी स्मर्टवॉच और स्मार्ट रिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/8

Samsung की फेस्टिव डील्स

Flipkart और Amazon सेल के साथ Samsung ने भी फेस्टिव डील्स का ऐलान किया है. इसमें सैमसंग के वियरेबल प्रोडक्ट मिल रहे हैं. इसमें हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy Watch8 सीरीज और Galaxy Buds3 FE प्रोडक्ट शामिल हैं. यहां आप 18 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकेंगे. (Photo : Unsplash.com )

  • 2/8

वॉच और रिंग पर इतना डिस्काउंट 

Samsung की तरफ से गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, गैलेक्सी बड्स3 FE पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 18,000 रुपये का डिस्काउंट और गैलेक्सी रिंग पर 15,000 रुपये की छूट मिलेगी. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं.  (Photo : Samsung.com )

  • 3/8

सैमसंग के प्रोडक्ट पर ऑफर्स 

सैमसंग वियरेबल प्रोडक्ट पर अलग-अलग डील्स हैं, यहां आप देख सकते हैं कि ओरिजनल कीमत और फेस्टिव डील्स के दाम में कितना अंतर है.  (Photo: Samsung.com )

प्रोडक्ट का नाम  ओरिजनल कीमत (रुपये में) फेस्टिव डील्स प्राइस (रुपये में)
Galaxy Buds3 FE     12,999  8,999 रुपये 
Galaxy Buds3 Pro 19,999 13,999
Galaxy Ring  38,999 23,999
Galaxy Watch Ultra 59,999 41,999
Galaxy Watch8 Series 32,999 22,999

 

Advertisement
  • 4/8

Samsung Galaxy Watch 8 सीरीज के फीचर्स 

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज में गूगल के Gemini AI असिस्टेंट के साथ आती है. इसमें वॉयस कमांड देकर कई ऐप को ओपेन किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज में Wear OS 6 बेस्ड One UI Watch 8  मिलता है. 8.6mm की थिकनेस दी है. इसमें Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. (Photo : Samsung.com )

  • 5/8

Watch 8 Classic में रोटेटिंग बेजेल 

सैमसंग वॉच 8 क्लासिक में रोटेटिंग बेजेल का यूज किया है. इसमें न्यू क्विक बटन्स भी मिलते हैं. यह 46mm साइज में आता है और इसमें प्रीमियम स्टेनलेस स्टील दिया है. Watch 8 Classic में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिलते हैं. इसमें अपग्रेडेडट BioActive सेंसर भी हैं, जो नींद के पैटर्न को समझने में मदद करता है.  (Photo : Samsung.com )

  • 6/8

गैलेक्सी बड्स3 FE

गैलेक्सी बड्स3 FE में भी Galaxy AI का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से एडवांस्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी दी है. इसमें ANC, बेहतर कॉल क्वालिटी, लॉन्ग बैटरी बैकअप और कई खास फीचर्स हैं. इसमें आइकोनिक ब्लेड डिजाइन का यूज किया है.   (Photo : Samsung.com )

Advertisement
  • 7/8

ट्रांसलेशन के लिए खास फीचर्स 

गैलेक्सी के लेटेस्ट बड्स में ट्रांसलेशन के लिए Galaxy AI Interpreter App दिया गया है. इसकी मदद से आप इंग्लिश समेत किसी अनजान लैंग्वेज को आसानी से ट्रांसलेट कर सकेंगे. 

  • 8/8

गैलेक्सी रिंग पर मिलेगा ऑफर

सैमसंग के न्यू ऑफर्स के तहत स्मार्ट रिंग को भी खरीद सकेंगे, जिसका नाम गैलेक्सी रिंग है. इसमें टाइटेनियम फिनिश के साथ आता है. यह प्रीमियम फील देता है. कंपनी का दावा है इसमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी है. इसमें IP68 और 10ATM रेटिंग  दी है, जिसकी बदौलत यह 100 मीटर तक पानी में डूबने के बाद खराब नहीं होगी. सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. (Photo: Samsung.com)

Advertisement
Advertisement