Advertisement

टेक डील्स

Realme Dizo ने की सेल की घोषणा, नए ऑडियो प्रोडक्ट्स पर मिलेगा इतना डिस्काउंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 1/6

Realme के टेक लाइफ ब्रैंड Dizo ने इस महीने काफी सारे प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं. इस लिस्ट में Dizo Star 300 और Dizo Star 500 फीचर फोन्स और कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स भी हैं. अब लॉन्च के लगभग 1 महीने बाद ही Dizo ने ये घोषणा की है कि कंपनी सेल इवेंट का आयोजन करने जा रही है जहां ऑडियो डिवाइसेज पर डिस्काउंट दिया जाएगा.

  • 2/6

कंपनी ने जानकारी दी है कि वो भारत में अगले महीने Dizo डेज सेल का आयोजन करने जा रही है. सेल की शुरुआत 1 अगस्त से होगी और ये 3 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान कंपनी के दो ऑडियो प्रोडक्ट्स Dizo GoPods D और Dizo Wireless पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.

 

  • 3/6

Dizo ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान Dizo GoPods D और Dizo Wireless ईयरफोन्स पर ग्राहकों को 200 रुपये की छूट दी जाएगी. डिस्काउंट के बाद ग्राहक 1,599 रुपये वाले Dizo GoPods D को 1,399 रुपये में और 1,499 रुपये वाले Dizo Wireless को 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ऑफर्स का लाभ फ्लिपकार्ट के जरिए मिलेगा.

 

Advertisement
  • 4/6

Dizo GoPods D के स्पेसिकेशन्स

इन बड्स में 10mm लार्ज ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही ये डिवाइस वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफाइड है. इस डिवाइस में गेम मोड भी दिया गया है. ये 110ms तक लो-लेटेंसी ऑफर करेगा.

 

  • 5/6

Dizo GoPods D में एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) का भी फीचर दिया गया है. इसे रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें टच कंट्रोल्स और 20 घंटे तक की बैटरी भी दी गई है.

  • 6/6

Dizo Wireless के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इसमें 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें 17 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही यहां 88ms लो-लेटेंसी, एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन, ब्लूटूथ 5 और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement