Advertisement

टेक डील्स

घर के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती पॉपकॉर्न मशीन, 20 रुपये में बन जाएंगे 300 वाले पॉपकॉर्न

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 1/7

घर में बना सकेंगे मूवी थिएटर जैसे पॉपकॉर्न  

मूवी थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न सभी को पसंद आते हैं. हालांकि उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. क्या आप जानते हैं कि एक सस्ती मशीन का यूज करके आप भी पॉपकॉर्न तैयार कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

  • 2/7

घर के लिए भी आती हैं छोटी मशीन

दरअसल, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर मिनी पॉपकॉर्न मशीन के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. इन पॉपकॉर्न को घर में बिना किसी परेशानी के यूज किया जा सकता है. (Photo: AI Generated)

  • 3/7

घर के लिए सस्ती पॉपकॉर्न मशीन 

घर के लिए सस्ती पॉपकॉर्न मशीन मौजूद हैं. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 699 रुपये है. इसको यूज करना बहुत ही आसान है. इसका नाम एल्यूमिनियम एलॉय ऑयल फ्री पॉपकॉर्न मेकर हॉट एयर है, जो ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्टेड है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 4/7

अलग-अलग डिजाइन 

मार्केट में पॉपकॉर्न मेकर के अलग-अलग डिजाइन मिलते हैं. कई मशीन के साथ ऊपर एक कैप मिलती है, जिसकी वजह से पॉपकॉर्न तैयार होने के बाद नीचे गिरते हैं, जिसके लिए आप बाउल रख सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

  • 5/7

पावर का रखें ध्यान 

घर के लिए अगर कोई सस्ती पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उसकी वॉल्टेज का ध्यान रखें. इंस्टैंट पॉपकॉर्न के लिए 1200W होना चाहिए. अगर मशीन के अंदर हीटिंग जनरेट नहीं होगी तो वह मक्कों को अच्छे से पका नहीं पाएगा. (Photo: Amazon.in)
 

  • 6/7

घर के लिए बेस्ट हैं इस टाइप की मशीन 

घर में इस्तेमाल करने के लिए आप Hot Air Popper टाइप की मशीन खरीद सकते हैं. इन मशीन के अंदर पॉपकॉर्न को सेकने के लिए गर्म हवा या हीटिंग एलीमेंट्स का यूज किया जाता है. 

Advertisement
  • 7/7

बिना तेल के तैयार 

घरेलू पॉपकॉर्न मशीन में ऑयल यूज करने की जरूरत नहीं है. यह बिना ऑयल के भी पॉपकॉर्न तैयार करके देता है. हालांकि आप चाहें तो बटर आदि मिक्स कर सकते हैं. इसको क्लीन करना बहुत ही आसान है. 

Advertisement
Advertisement