Advertisement

टेक डील्स

OnePlus की बंपर सेल, सस्ते मिल रहे फोन और TWS, कीमत 1149 से शुरू

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 1/7

OnePlus की खास सेल 

OnePlus हैंडसेट, TWS या अन्य कोई गैजेट खरीदने जा रहे हैं तो एक खास सेल का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, वनप्लस कम्युनिटी सेल शुरू हो चुकी है, जो 18 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. (Photo: OnePlus.in)

  • 2/7

OnePlus ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड 

ऑफिशियल पोर्टल पर सेल की जानकारी दी है और सस्ते मिलने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताया है. वनप्लस ऑडियो की शुरुआती कीमत 1149 रुपये है. वनप्लस ऑडियो के तहत नेकबैंक, इयरबड्स आदि आते हैं. (Photo: OnePlus.in)

  • 3/7

OnePlus 15 पर बंपर ऑफर 

OnePlus 15 को भी इस सेल में शामिल किया है. सेल के दौरान इसकी कीमत 68,999 रुपये बताई है, जिसमें बैंक ऑफर्स  शामिल है. यहां 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है. हालांकि इसका ओरिजनल प्राइस 72,999 रुपये है. (Photo: OnePlus.in)

Advertisement
  • 4/7

मिल रहा हैं बैंक ऑफर्स 

वनप्लस कम्युनिटी सेल के दौरान बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है. चुनिंदा बैंक के कार्ड का यूज करने पर 4 हजार रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलता है. साथ ही यूजर्स नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है. (Photo: OnePlus.in)

  • 5/7

OnePlus 13 की कीमत 

OnePlus 13 को सेल के दौरान सभी ऑफर्स मिलाकर 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. साथ ही इसमें फ्री फोन केस मिलेगा. यह एक पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite मिलता है. साथ ही बैक पैनल पर तीनों ही कैमरा सेंसर 50-50MP के हैं. (Photo: OnePlus.in)

  • 6/7

OnePlus Nord 5 पर मिल रहा है ऑफर 

वनप्लस नोर्ड 5 को भी सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकेगा. सेल बैनर पर यह हैंडसेट 30749 रुपये में लिस्टेड है. यह फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है. (Photo: OnePlus.in)
 

Advertisement
  • 7/7

OnePlus 13R पर बंपर ऑफर 

OnePlus 13R पर भी सेल के दौरान बंपर ऑफर मिल रहे हैं. बैंक ऑफर्स को मिलाकर इसको 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 6 महीने के लिए नौ कॉस्ट EMI भी मिलता है. (Photo: OnePlus.in)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement