Advertisement

टेक डील्स

Amazon Grand Gaming Days सेल: गेमिंग लैपटॉप्स और एक्सेसरीज पर छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/6

Amazon Grand Gaming Days सेल भारत में चल रही है. Amazon Grand Gaming Days सेल में गेमिंग लैपटॉप्स, कंसोल्स और एक्सेसरीज पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल 14 अप्रैल यानी आज ही तक रहेगी. इस सेल में कई पॉपुलर ब्रांड्स के लैपटॉप्स, डेस्कटॉप्स, मॉनिटर, हेडफोन्स, कंसोल्स और ग्राफिक्स कार्ड पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 

  • 2/6

इसमें Acer, Asus, Lenovo, LG, HP, Dell, Corsair और JBL जैसे ब्रांड्स शामिल है. इस सेल में पीसी के लिए FIFA 20 गेम खरीदने पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

  • 3/6

Amazon Grand Gaming Days सेल के डिस्काउंट और ऑफर्स


Grand Gaming Days के लिए Amazon पर एक माइक्रो-साइट भी बनाया गया है. इसमें कई गेमिंग लैपटॉप्स और कंसोल्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. Amazon ने कहा है कि गेमिंग लैपटॉप्स और मॉनिटर पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. लॉ-लेटेंसी हेडफोन्स पर 65 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पर आप गेमिंग माइक्रोफोन्स को शुरूआती कीमत 2,249 रुपये में खरीद सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

Amazon Grand Gaming Days सेल में Dell G3 को 72,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Lenovo Legion Y540 को 1,29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसको अभी सेल में 66,799 रुपये में बेचा जा रहा है. LG UltraGear 27 गेमिंग मॉनिटर को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

  • 5/6

Amazon सेल में कई पॉपुलर गेम्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में FIFA 20 को 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले इसकी कीमत 2,990 रुपये थी. सेल में इसपर लगभग 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

  • 6/6

Amazon Grand Gaming Days सेल में कई और भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसमें कई गेमिंग प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसके अलावा कई गेमिंग माउस पैड्स, कीबोर्ड, गेमिंग हेडसेंट्स, Wi-Fi routers पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement