Advertisement

टेक डील्स

पहली बार सस्ती हुई Apple Watch Series 11, इतना रह गया है दाम, Flipkart पर मिल रहा ऑफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/7

Apple Watch Series 11 की कीमत में कटौती 

Apple Watch Series 11 पर पहली बार बड़ा प्राइस कट किया गया है. यह डील्स अपकमिंग रिपब्लिक डे सेल से पहले अनवील हुई है. आइए इस प्राइस कट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. (Photo:apple.com)
 

 

  • 2/7

Apple Watch Series 11 की नई कीमत 

Apple Watch Series 11 की कीमत घटकर 39,999 रुपये हुई है. बीते साल यह वॉच 46,999 रुपये में लॉन्च हुई थी.  बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत को और भी कम किया जा सकता है. (Photo:apple.com)

  • 3/7

बीते साल इस कीमत में लॉन्चिंंग 

Apple Watch Series 11 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में बीते साल लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है. इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है, साथ ही सेंसर को बेहतर किया है. (Photo:apple.com)

Advertisement
  • 4/7

Apple Watch Series 11 में है हेल्थ ट्रैकिंग फीचर

Apple Watch Series 11 में हेल्थ ट्रैकिंग को भी बेहतर किया है. यह वॉच हाइपरटेंशन और क्रोनिक हाई ब्लड प्रेशर को मॉनिटर कर सकती है. इसके साथ ही इसमें लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी शामिल किया गया है. (Photo:apple.com)

  • 5/7

Apple Watch Series 11 में बेहतर ड्यूरेबिलिटी 

Apple Watch Series 11 में पुराने वर्जन की तुलना में मजबूत IonX ग्लास का यूज किया गया है. यह पुराने वर्जन की तुलना में दोगुना मजबूत है और स्क्रैचप्रूफ है. यूजर्स की पसंद के लिए इसमें रिसाइकल एल्यूमिनियम और टाइटेनियम फिनिश का यूज किया गया है. (Photo:apple.com)

  • 6/7

Apple Watch Series 11 के हेल्थ फीचर्स 

Apple Watch Series 11 में हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन्स मिलते हैं. इसमें ECG App दिया है. साथ ही इसमें हाई एंड लो हार्टरेट पर नोटिफिकेशन्स मिलता है.इसमें स्लीप ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर देखने को मिलता है. इसमें टेम्प्रेचर सेंसर भी दिए गए हैं. यह वॉच फॉल डिटेक्शन के साथ आती है. (Photo:apple.com)
 

Advertisement
  • 7/7

Apple Watch Series 11 का बैटरी बैकअप 

Apple Watch Series 11 में बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में 24 घंटे तक बैटरी बैकअप देगी. इसमें 18 घंटे की नॉर्मल ट्रैकिंग और 6 घंटे की स्लीप ट्रैकिंग शामिल है. Apple Watch Series 11 के लिए watchOS 26 आ चुका है, जिसके तहत यूजर्स को कई नए फीचर्स का एक्सपीरियंस मिला है.(Photo:apple.com) 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement