लेटेस्ट iPhone 17 पर ऑफर
Apple iPhone 17 सीरीज को तीन महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. अगर इसको खरीदने का प्लान बना रहे है तो एक खास डील जानते हैं. (Photo: Apple.com)
क्रोमा पर जारी है सेल
Croma ऑनलाइन स्टोर पर सेल जारी है, जिसमें ऐपल के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस सेल के दौरान iPhone 17 पर भी डील मिल रही है. (Photo: Apple.com)
iPhone 17 पर ढेरों डील्स
क्रोमा ऑनलाइन सेल के दौरान iPhone 17 को लेकर बताया है कि कैसे इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां बैंक ऑफर, एक्सचेंज बॉनस और एक्सचेंज प्रोडक्ट की वैल्यू के बारे में बताया है. (Photo: Apple.com)
आधे दाम में मिलेगा
क्रोमा पर बताया है कि इस iPhone 17 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और डील को मिला दें तो इस हैंडसेट को करीब आधे दाम में यानी 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी MRP 82,900 रुपये है. (Photo: croma.com)
iPhone 17 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 17 में 6.3 Inch का LTPO सुपर रेटीना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield 2 का यूज किया है.(Photo: Apple.com)
iPhone 17 का कैमरा
iPhone 17 में डु्अल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों कैमरा सेंसर 48MP और 48MP के सेंसर है, जिसमें से एक 120 डिग्री फील्ड व्यू कैप्चर कर सकता है. फ्रंट पर 18MP का कैमरा दिया गया है. (Photo: Apple.com)
iPhone 17 की चिपसेट
iPhone 17 में पावरफुल Apple A19 चिपसेट दी है. इसके साथ Hexa-core और Apple GPU का यूज किया है. इसका शुरुआती वेरिएंट 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. (Photo: Apple.com)