Advertisement

टेक डील्स

Amazon Grand Gaming Days सेल में HP, Lenovo समेत इन लैपटॉप्स पर बंपर छूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • 1/6

Amazon Grand Gaming Days सेल की शुरुआत हो गई है. इसमें गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है. इस सेल में हेडसेट, गेमिंग कीबोर्ड, गेमिंग माउस, गेमिंग राउटर, गेमिंग लैपटॉप्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

  • 2/6

यहां हम आपको गेमिंग लैपटॉप्स पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इन सभी लैपटॉप्स भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

  • 3/6

HP Victus 16.1-इंच FHD लैपटॉप


HP Victus में Intel core R5-5600H प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Nvidia RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड 4GB DDR6 के साथ दिया गया है. गेमिंग के ये लिए पावरफुल और पतला लैपटॉप है. इस पर 12,898 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत अभी सेल में 66,990 रुपये है. 

Advertisement
  • 4/6

Acer Nitro 5 AN515-56 15.6-इंच गेमिंग लैपटॉप


Acer Nitro 5 AN515-56 गेमिंग लैपटॉप पर 20,009 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत इस सेल में 69,990 रुपये है. इसमें Intel Core i5 11th जेन प्रोसेसर लगा हुआ है. ये Nvidia GeForce GTX 1650 और 8GB DDR4 RAM के साथ आता है. 

  • 5/6

Lenovo IdeaPad 15.6-इंच गेमिंग लैपटॉप


इस गेमिंग लैपटॉप पर 26,133 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत इस सेल में 67,557 रुपये रखी है. इसमें Intel i5 10th gen प्रोसेसर NVIDIA GeForce GTX 1650 4GB GDDR6 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ 1TB HDD दिया गया है. 

  • 6/6

MSI Bravo 15 FHD लैपटॉप


MSI Bravo 15 FHD पर इस सेल में 21,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में इसे 74,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें AMD Ryzen 7 4800H Mobile प्रोसेसर Radeon RX 5500M ग्राफिक्स के साथ दिया गया है. इसमें ड्रैगेन सेंटर सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसके साथ 16GB रैम और 512GB SSD दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement