Advertisement

टेक्नोलॉजी

JioPhone दिवाली ऑफर, 699 रुपये में मिलेगा फोन और 700 का डेटा

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 1/8

रिलायंस जियो ने Jiophone Diwali ऑफर का ऐलान किया है. इसके तहत आप सिर्फ 699 रुपये में ही JioPhone  खरीद सकते हैं. फिलहाल JioPhone  की कीमत 1500 रुपये है. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए आपको कोई पुराना फोन एक्स्चेंज करने की भी जरूरत नहीं होगी.

  • 2/8

JioPhone  699 रुपये का मिल रहा है यानी आप 800 रुपये सेव कर सकते हैं. JioPhone  एक फीचर फोन है. हालांकि इसमें  गूगल चला सकते हैं. इसमें WhatsApp का भी सपोर्ट दिया गया है.  

  • 3/8

Diwali 2019 Offer के तहत JioPhone खरीदने वाले कस्टमर्स को कंपनी 700 रुपये का डेटा भी देगी. हालांकि इसके लिए आपको रिचार्ज कराना होगा. पहले 7 रिचार्ज के बाद जियो की तरफ से कस्टमर्स के अकाउंट में 99 रुपये का डेटा ऐड कर दिया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/8

700 रुपये का डेटा एडिशनल है यानी आपको डायरेक्ट 700 का डेटा नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको अपने फोन को रिचार्ज कराना होगा, तब ही 99 रुपये का डेटा अकाउंट में ऐड किया जाएगा और ये पहले 7 रिचार्ज के लिए लागू होगा.

  • 5/8

रिलायंस जियो ने कहा है कि JioPhone पर 800 रुपये की बचत और 700 रुपये का डेटा सभी जियो फोन खरीदारी पर मिलेगा. टोटल 1500 रुपये का फायदा मिलेगा.

  • 6/8

JioPhone  के फीचर्स की बात करें तो इसमें QWERTY कीबोर्ड दिया गया है और रियर कैमरा भी है.

Advertisement
  • 7/8

JioPhone  की बैटरी 2000mAh की है और ये KAI OS पर चलता है. इस फोन में डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है.

  • 8/8

JioPhone में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. 


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement