Advertisement

टेक्नोलॉजी

JioFiber के इन प्लान्स में मिल रहा डबल डेटा, पढ़ें पूरी डिटेल

aajtak.in
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • 1/7

JioFiber ने अपने एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान्स के लिए भारत में डबल डेटा बेनिफिट्स की घोषणा की है. इन बेनिफिट्स को अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

  • 2/7

जियोफाइबर के 699 रुपये वाले ब्रोंज प्लान से शुरुआत करें तो इसका एनुअल प्लान खरीदने वाले ग्राहकों को प्लान में मिलने वाले 100GB डेटा, 50GB इंट्रोडक्टरी डेटा और 100 एनुअल बेनिफिट के साथ-साथ अब 100GB एडिशनल डेटा मिलेगा. यानी ग्राहकों को इस प्लान में हर महीने टोटल 350GB डेटा मिलेगा.

  • 3/7

जियोफाइबर के 849 रुपये वाले सिल्वर प्लान के एनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ अब ग्राहकों को 200GB प्लान बेनिफिट, 200GB इंट्रोडक्टरी डेटा, 200GB एनुअल डेटा बेनिफिट और 200GB डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा. ऐसे में इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने 800GB डेटा का लाभ मिलेगा.

Advertisement
  • 4/7

इसी तरह 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान की बात करें तो अब इसमें ग्राहकों को हर महीने टोटल 1750GB डेटा मिलेगा. इसमें 500GB एनुअल प्लान बेनिफिट, 250GB इंट्रोडक्टरी डेटा, 500GB डबल डेटा बेनिफिट और 500GB प्लान बेनिफिट शामिल हैं.

  • 5/7

इसी तरह 12 महीने के लिए डायमंड प्लान लेने वाले ग्राहकों को अब हर महीने 4,000GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इसमें 1250GB डबल डेटा बेनिफिट, 1250GB प्लान बेनिफिट और 250GB इंट्रोडक्टरी डेटा शामिल है.

  • 6/7

वहीं, 3,999 रुपये वाले प्लैटिनम प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को हर महीने टोटल 7500GB डेटा मिलेगा. इसमें 2,500GB एनुअल बेनिफिट, 2,500GB प्लान बेनिफिट और 2,500GB डबल डेटा बेनिफिट शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/7

अंत में टाइटेनियम एनु्अल सब्सक्रिप्शन के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5000GB प्लान बेनिफिट, 5000GB डबल डेटा बेनिफिट और 5000GB एनुअल डेटा बेनिफिट मिलेगा. ऐसे में इस प्लान में हर महीने 15000GB डेटा बेनिफिट हर महीने ग्राहकों को दिया जाएगा. इसका मंथली रेंटल 8,499 रुपये है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement