शाओमी की सबसे बड़ी सेल, सभी प्रोडक्ट्स पर छूट!

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी अपने सबसे बड़े फेस्टिव सेल के साथ तैयार है. लगभग सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी.

Advertisement
शाओमी की सेल शुरू शाओमी की सेल शुरू

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने आज यानी 1 अक्टूबर से सबसे फेस्टिव सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने सेल के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पेटीएम, स्नैपडील और टाटा सीएलआईक्यू से करार किया है. कंपनी के मुताबिक यह पहला सेल है जिसमें शाओमी के स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हेवी डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement

अमेजॉन का ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवव आज से शुरू हो गया है और यह 5 ऑक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान Redmi Note 3, Mi Max, Mi 10000mAh पावर बैंक और Mi 20000 पावर बैंक डिस्टाउंट के साथ मिलेंगे. इसके अलावा आज से ही Mi Band 2 की भी बिक्री होगी.

फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल कल यानी 2 ऑक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Mi Air Purifier 2 की भी बिक्री शुरू होगी. यहां Mi 4, Redmi Note 3, Mi 5, Mi Max, Redmi 3S और Redmi 3S Prime की बिक्री 3 ऑक्टूबर से होगी.

स्नैपडील का अनबॉक्स दिवाली सेल भी आज से शुरू हो गया है 6 ऑक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान यहां Redmi Note 3 और Mi Max पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा पेटीएम और टाटा Cliq के फेस्टिव सीजन भी शुरू होने को हैं जहां Redmi Note 3 और Mi Max मिलेंगे. सभी ऑफर्स सिर्फ सेल के दौरान ही रहेंगे.

Advertisement

Xiaomi Mi 5 की कीमत 22,490 रुपये है जिसमें 3000 रुपये की कटौती की गई है और यह 19,990 रुपये में उपलब्ध है. Mi Max जो इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ था इसकी कीमत में 1,000 रुपये की छूट दी गई है और यह 14,999 रुपये में मिलेगा.

Redmi 3S और Redmi 3S Prime में भी 500 रुपये की छूट दी जाएगी. ये दोनों स्मार्टफोन्स क्रमशः 6,499 रुपये और 8,499 रुपये में उपलब्ध होंगे. Redmi Note 3 के दो वैरिएंट्स में भी 500 रुपये की छूट है और यह 9,499 रुपये में मिलेगा. Redmi Note 3 के 3GB वैरिएंट में 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और यह 10,999 रुपये में मिलेगा.

Mi 4 की कीमत में भी 1,000 रुपये की कमी की गई है और यह 9,999 रुपये में मिलेगा. 10,000 mAh का पावर बैंक 400 रुपये कम कीमत पर मिलेगा. इसके अलावा 20,000mAh के पावर बैंक की कीमत 1,899 रुपये होगी. फिलहाल Mi Band 2 के साथ कोई ऑफर नहीं है और यह 1,999 रुपये में मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement