2 सितंबर को भारत में लॉन्च होंगे OPPO F17 और F17 Pro स्मार्टफोन्स

OPPO F17 और F17 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 7 PM IST से होगी.

Advertisement
OPPO F17 Pro OPPO F17 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • OPPO F17 सीरीज के लिए इवेंट की शुरुआत 7 PM IST से होगी
  • जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है
  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है

OPPO F17 और F17 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 7 PM IST से होगी. ये जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.

कंपनी पिछले कुछ समय से OPPO F17 सीरीज के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी दे रही थी. OPPO F17 और F17 Pro की कीमत 25 हजार रुपये के अंदर रखी जा सकती है और ये भारतीय बाजार में सबसे हल्के और स्लीक स्मार्टफोन्स हो सकते हैं.

Advertisement

OPPO F17 Pro में बाकी खुबियों के साथ ही पंच-होल डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें इस क्वॉड कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. साथ ही इसमें फ्रंट में 16MP डुअल-डेप्थ सेल्फी कैमरा सिस्टम मौजूद होगा.

कैमरा फीचर्स में AI सुपर क्लियर पोर्ट्रेट्स, AI सुपर नाइट पोर्ट्रेट, AI कलर पोर्ट्रेट और AI ब्यूटिफिकेशन 2.0 शामिल होंगे. OPPO F17 Pro की थिकनेस 7.48mm और वजन केवल 164 ग्राम होगा.

कुछ हालिया लीक से ये भी जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद होगा और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement