Advertisement

मोबाइल

Reliance Jio ने लॉन्च किए 5 नए धमाकेदार पोस्टेपड प्लान, यहां जानें तमाम फायदे

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/9

Reliance Jio ने पांच नए जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये से शुरू कर 1,499 रुपये तक रखी गई है. इन जियो पोस्टपेड प्लान्स में नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही कुछ और फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे.

  • 2/9

जियो पोस्टपेड प्लस जियो स्टोर्स और होम डिलीवरी के जरिए 24 सितंबर से उपलब्ध होगा. साथ ही जियो द्वारा 650+ लाइव TV चैनल्स, वीडियो कंटेट्स, 5 करोड़ सॉन्ग्स और 300+ न्यूजपेपर्स के साथ जियो ऐप्स सर्विसेज भी ऑफर की जा रही हैं. नए जियोपोस्टपेड प्लान्स पूरी फैमिली के लिए फैमिली प्लान के साथ भी आएंगे. इसमें हर कनेक्शन के लिए 250 रुपये देने होंगे. साथ ही इनमें 500GB तक डेटा रोलओवर और भारत और विदेश में वाईफाई कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.

  • 3/9

JioPostpaid plans में ग्राहकों को इंटरनेशनल प्लस सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा. इसके तहत विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों को पहली बार इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी, पूरी दुनिया वाई-फाई कॉलिंग, US और UAE में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग, 1 रुपये में इंडिया कॉलिंग और 50 पैसे प्रति मिनट की शुरुआती कीमत पर इंटरनेशनल कॉलिंग का फायदा मिलेगा.

Advertisement
  • 4/9

इन प्लान्स में ग्राहकों को एक्सपीरियंस प्लस सर्विसेज भी बंडल मिलेंगी. इसके तहत जियो पर मौजूदा क्रेडिट लिमिट कंटीन्यू करना, सेम नंबर और बिना डाउनटाइम, फ्री होम डिलीवरी और एक्टिवेशन और प्रीमियम कॉल सेंटर सर्विस जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

  • 5/9

नए जियोपोस्टपेड प्लस प्लान्स की बात करें तो कंपनी ने पांच नए प्लान्स पेश किए हैं. कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और SMS, नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन और 200GB डेटा रोलओवर मिलेगा.

  • 6/9

इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा अनलिमिटेड वॉयस और SMS, नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन और 200GB डेटा रोलओवर और एक फैमिली प्लान के साथ एक एडिशनल सिम कार्ड मिलेगा.

 

Advertisement
  • 7/9

जियो के 799 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 150GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और SMS, नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन और 200GB डेटा रोलओवर और एक फैमिली प्लान के साथ 2 एडिशनल सिम कार्ड मिलेगा.

  • 8/9

इसी तरह 999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 200GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और SMS, नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन और 500GB डेटा रोलओवर और एक फैमिली प्लान के साथ 3 एडिशनल सिम मिलेगा.

  • 9/9

अंत में 1,499 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ग्राहकों को इसमें 300GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और SMS, नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन और 500GB डेटा रोलओवर और USA और UAE में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस का फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement