Advertisement

मोबाइल

OnePlus Nord CE 5G, OnePlus Nord 2 भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • 1/6

OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord 2 को (ऑफिशियल नाम नहीं) को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. ये जानकारी एक टिप्स्टर के हवाले से मिली है. इन कथित फोन्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.

  • 2/6

माना जा रहा है कि OnePlus Nord CE 5G भारत में नहीं लॉन्च किए गए, OnePlus Nord N10 5G का अपग्रेड होगा. वहीं, OnePlus Nord 2 को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किए गए OnePlus Nord का अपग्रेड माना जा रहा है. फिलहाल वनप्लस की ओर से दोनों ही फोन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

  • 3/6

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट कर दावा किया है कि EB2101 और DN2101 मॉडल नंबर वाले दो वनप्लस मॉडल्स को BIS पर लिस्ट किया गया है. टिप्स्टर ने कहा है कि OnePlus EBBA मॉडल नंबर EB2101 के लिए और OnePlus Denniz मॉडल नंबर DN2101 के लिए कोडनेम है.

Advertisement
  • 4/6

कहा जा रहा है कि OnePlus EBBA, OnePlus Nord N10 5G के अपग्रेड के लिए और OnePlus Denniz, OnePlus Nord 2 के लिए कोडनेम है. BIS लिस्टिंग से ये माना जा सकता है कि इन फोन्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

  • 5/6

OnePlus Nord N10 5G को यूरोपियन मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. इसके बाद इस साल जनवरी में इसे नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध कराया गया था. इन बजट फ्रेंडली फोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. हालांकि, बजट फ्रेंडली OnePlus Nord फोन को पिछले साल जुलाई में जरूर लॉन्च किया गया था.   

  • 6/6

अब तक ये कहा जा रहा था कि OnePlus Nord N10 5G के अपग्रेड को OnePlus Nord N1 5G कहा जा रहा था. हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसे OnePlus Nord CE 5G कहा जाएगा. लेकिन, असली नाम जानने के लिए लॉन्च तक इंतजार करना होगा.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement