Advertisement

मोबाइल

ASUS ZenFone 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 1/6

ASUS ZenFone 8 सीरीज को आज ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस लाइनअप के तहत ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को पेश किया जाएगा. हाल ही में 91मोबाइल्स के हवाले से ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip की तस्वीरें सामने आई थीं. साथ ही पब्लिकेशन ने ZenFone 8 की कीमत को लेकर भी जानकारी दी थी.

Photo- 91Mobiles

  • 2/6

ASUS ZenFone 8 सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 07:00 PM CEST (10:30 PM IST) से होगी. इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. यहीं से लाइव देखा जा सकेगा. आपको बता दें ASUS ZenFone 8 सीरीज का लॉन्च इवेंट पहले से तय शेड्यूल पर ही किया जा रहा है. हालांकि, Asus ने भारत में ZenFone 8 सीरीज के इवेंट को कोरोना की वजह से डिले कर दिया है.

 

  • 3/6

ASUS ZenFone 8 सीरीज की कीमतें आज इवेंट के दौरान बताई जाएंगी. हालांकि, 91मोबाइल्स ने सोर्सेज के हवाले से जानकारी दी है कि इसके  8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 700 (लगभग 62,500 रुपये), 8GB + 256GB की कीमत EUR 750 (लगभग 67,000 रुपये) और 16GB+ 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 800 (लगभग 71,500 रुपये) रखी जाएगी.

Advertisement
  • 4/6

ASUS ZenFone 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसके मुताबिक ZenFone 8 सीरीज स्मार्टफोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले के साथ आएंगे. साथ ही इनमें पंच होल कटआउट होगा. हालांकि, अगर ZenFone 8 Flip लॉन्च होता है तो उसमें पंच होल कटआउट नहीं मिलेगा. साथ ही कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग फोन्स वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड होंगे और इनमें 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा.

Photo- 91Mobiles

  • 5/6

ASUS ZenFone 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9-इंच AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, Android 11 बेस्ड ZenUI 8, 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12MP सेल्फी कैमरा होगा.

  • 6/6

ASUS ZenFone 8 Flip की बात करें तो टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ फ्लिप कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. हालांकि, वास्तविक स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के दौरान ही सामने आ पाएंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement