Advertisement

टोक्यो ओलंपिक

Tokyo Olympics: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये लड़की कौन है?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 1/6

जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है. 'खेलों के महाकुंभ' में जहां कुछ महिला खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चर्चा में हैं तो कुछ अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी होती हैं जो ओलंपिक का हिस्सा तो नहीं तो होती हैं, लेकिन लोग उन्हें वायरल कर देते हैं. 
 

  • 2/6

ऐसी ही एक लड़की है Tzuyu, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी हिट हो रहा है. उन्हें टोक्यो ओलंपिक से जोड़कर बताया जा रहा है. इस लड़की को चीन, ताइवान के अलावा कोरिया की तीरंदाजी टीम का हिस्सा बताया जा रहा है.

  • 3/6

Tzuyu का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह तीरंदाजी में हिस्सा लेते हुए दिख रही हैं. कोई उन्हें कोरिया का तीरंदाज बता रहा है तो कोई चीन का. लेकिन आपको बता दें कि Tzuyu का ओलंपिक से कोई वास्ता नहीं है. 
 

Advertisement
  • 4/6

ब्राजील के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, 'मेरी दोस्त को लगा कि Tzuyu तीरंदाज हैं और उन्होंने वायरल ट्वीट मुझे भेजा. मुझे बताना पड़ा कि Tzuyu एक आइडल हैं और उन्होंने आइडल स्टार एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (ISAC) में हिस्सा लिया था. 

  • 5/6

Tzuyu की तीरंदाजी का वीडियो तब का है जब उन्होंने ISAC में भाग लिया था. उन्होंने हमेशा आइडल स्टार एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया है, और हर बार वह अपने कौशल और सुंदरता दोनों के लिए वायरल हुईं. 

  • 6/6

Tzuyu का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो साल 2019 का है. Tzuyu ताइवान की हैं और सिंगर हैं. यहां इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि वे ओलंपिक में Tzuyu को तीरंदाजी में हिस्सा लेते हुए देखना पसंद करेंगे. उम्मीद है, जब COVID-19 महामारी नियंत्रण में होगी, तो ISAC की फिर से शुरुआत होगी और Tzuyu एक्शन में दिखेंगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement