Advertisement

खेल

कलरफुल ड्रेसेज में टेनिस परियों के स्पोर्टी और ब्यूटीफुल लुक की धूम

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • 1/15

हर साल होने वाले चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में इस बार टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही उनके ड्रेस की भी बेहद चर्चा हो रही है. सेरेना, वीनस, सानिया समेत फ्लशिंग मीडोज पर उतरने वाले प्लेयर्स ना केवल बेहतरीन खेल का मुजायरा कर रहे हैं, बल्कि उनकी रंग-बिरंगी ड्रेसेज भी खूब धूम मचा रही हैं.

  • 2/15

क्रोएशिया की एना कोन्हू की ड्रेस टेनिस की गेंद से बिल्कुल मैच कर रही है और उनके लुक को भी उभार रही है.

  • 3/15

वीनस विलियम्स की ये ड्रेस उन्हें डिफरेंट लुक दे रही है. कईयों ने तो इसे फोटो ऑफ द डे भी करार दिया.

Advertisement
  • 4/15

पिंक ड्रेस में पोलैंड की एग्निएस्का रदवांस्का का लुक और भी ज्यादा खिल रहा है.

  • 5/15

अमेरिका की कैथरीन बेलिस भी यूएस ओपन में बेहद ही चमकदार ड्रेस में नजर आ रही हैं.

  • 6/15

रूस की एलेना वेस्नीना की ड्रेस उन्हें और बेहद सुंदर स्पोर्टी लुक दे रही है.

Advertisement
  • 7/15

शानदार ड्रेस में रोमानिया की सिमोना हालेप का भी जबरदस्त स्पोर्टी लुक सामने आया.

  • 8/15

कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस उन पर खूब खिल रही है.

  • 9/15

कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस उन पर खूब खिल रही है.

Advertisement
  • 10/15

चेक गणराज्य की कारोलिना प्लिसकोवा की ड्रेस उन्हें परफेक्ट स्पोर्टी और ब्यूटीफुल लुक दे रही है.

  • 11/15

जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के ड्रेस बेहद कलरफुल और ब्यूटीफुल है.

  • 12/15

रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा भी यूएस ओपन में कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं.

  • 13/15

अमेरिका की वरवर्रा लेपचेंको इस ड्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी कलरफुल हैं.

  • 14/15

स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो की ड्रेस भी उन्हें कलरफुल लुक दे रही है.

  • 15/15

फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया इस ड्रेस में बेहद खिल रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement