Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE स्टार का fiancé अमेरिका में हुआ अरेस्ट, ट्रोलर को ढूंढकर की थी पिटाई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/5

WWE सुपरस्टार Dana Brooke के fiancé को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. Dana Brooke साल 2020 से ही बॉक्सर ULYSSES DIAZ को डेट कर रही थीं, दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन हाल ही में ULYSSES DIAZ को एक ऑनलाइन ट्रोल को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई थी. 
 

  • 2/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ULYSSES DIAZ को सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने काफी भला-बुरा कहा था. लेकिन ULYSSES DIAZ ने उस ट्रोल को पता लगवाया और उससे मिलकर उसे पंच मार दिया, जिससे शख्स के मुंह पर चोट लग गई.

  • 3/5

इतना ही नहीं पिटाई के बाद ULYSSES DIAZ ने उस शख्स को अस्पताल भी भेजा. बाद में ULYSSES DIAZ को गिरफ्तार किया गया और 5000 डॉलर के जुर्माने पर बेल दे दी गई. जिस शख्स की पिटाई की गई है, पुलिस ने उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया है. 

Advertisement
  • 4/5

अगर Dana Brooke की बात करें तो उनका असली नाम Ashley Mae Sebera है. Dana ने साल 2011, 2012 से फाइटिंग की शुरुआत की. लगातार कई चैम्पियनशिप भी जीतीं. 
 

  • 5/5

साल 2013 में Dana Brooke ने WWE में एंट्री ली थी. कुछ वक्त यहां रहने के बाद वह WWE NXT में पहुंच गईं. 2014 के बाद तक वह लगातार यहां ही रहीं, इसके बाद वह WWE के मेन स्टार्स में शामिल हो गई. Dana Brooke लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है. Dana के इंस्टाग्राम पर कुल 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 

Advertisement
Advertisement