Advertisement

IPL 2022

IPL 2022 Female Host: मंदिरा बेदी से करिश्मा कोटाक तक, ये फीमेल एंकर्स IPL में बिखेर चुकी हैं जलवा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर लौट रहा है और फैन्स की नज़र अब सिर्फ 26 मार्च पर है जब 2022 का सीजन शुरू होगा. आईपीएल एंटरनेटमेंट का फुल मिक्सचर है, जहां रोमांचक मुकाबलों के अलाव ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलता है. आईपीएल की शुरुआत से लेकर अबतक कई एंकर्स हैं, जिन्होंने आईपीएल में मैच, इवेंट्स को होस्ट किया है. 

  • 2/9

साल 2008 से लेकर 2021 तक हर सीजन में कई ऐसी फीमेल एंकर्स आई हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों को फैन बना लिया है. इनमें मंदिरा बेदी से लेकर करिश्मा कोटाक, मयंती लेंगर समेत अन्य कई स्टार एंकर्स का नाम है. ऐसी ही कुछ आईपीएल की फेमस फीमेल होस्ट से मिलते हैं... 

  • 3/9

शोनाली नगरानी ने आईपीएल की शुरुआत में ही एक्स्ट्रा इनिंग्स शो को होस्ट किया था. उसके बाद वह करीब चार सीजन तक आईपीएल के साथ जुड़ी रहीं. शोनाली ने आईपीएल के अलावा भी चैम्पियंस ट्रॉफी, टी-20 वर्ल्डकप समेत अन्य कई क्रिकेट के टूर्नामेंट होस्ट किए हैं. 

Advertisement
  • 4/9

मंदिरा बेदी टीवी की दुनिया के अलावा क्रिकेट की दुनिया में भी एक बड़ा नाम हैं. मंदिरा बेदी ने आईपीएल के दूसरे सीजन में होस्टिंग की कमान संभाली थीं, लेकिन उसके बाद वह इस शो से अलग हो गईं. मंदिरा बेदी इससे पहले वर्ल्डकप 2003, 2007 में भी दिख चुकी हैं. 

  • 5/9

मॉडल और टेलिविजन होस्ट अर्चना विजया को आईपीएल 2011 के दौरान सबसे पहले देखा गया था. उसके बाद उन्होंने लगातार चार सीजन तक आईपीएल को होस्ट किया. साल 2015 में अर्चना विजया की शादी भी हो गई थी. 

  • 6/9

हाल ही में फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर से शादी करने वालीं शिबानी दांडेकर भी आईपीएल होस्ट कर चुकी हैं. साल 2011 से 2015 तक शिबानी ने आईपीएल के प्री और पोस्ट शो में हिस्सा लिया था. शिबानी कई रियलटी शो और एड फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

Advertisement
  • 7/9

ब्रिटिश-भारतीय मूल की मॉडल करिश्मा कोटाक भी आईपीएल का चेहरा रही हैं. करिश्मा ने सिर्फ एक ही सीजन में आईपीएल होस्ट किया, लेकिन उसके बाद भी वह क्रिकेट से जुड़ी रही हैं. करिश्मा अपना एक क्रिकेट शो भी चलाती हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. 
 

  • 8/9

मयंती लेंगर भारत में कई क्रिकेट शो होस्ट कर चुकी हैं, वह आईपीएल में भी साल 2014 के सीजन में दिखाई दी थीं. भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लेंगर कुछ वक्त से एंकरिंग की दुनिया से दूर हैं. 

  • 9/9

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है और 29 मई को टूर्नामेंट का फाइनल होना है. इस बार भी कई फीमेल एंकर्स आईपीएल में दिखाई देंगी. 


All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement