ईशांत शर्मा की फोटो पर साली का कमेंट- गोरे होने के लिए क्रीम क्यों खरीदते हो?

ईशांत की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली हॉलीडे की तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक साथ करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
ईशांत शर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ ईशांत शर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. ईशांत की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली हॉलीडे की तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक साथ इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ प्रतिमा ने लिखा कि मालदीव एक खूबसूरत जगह है. इस तस्वीर के चलते ही ईशांत शर्मा की साली प्रशांती सिंह ने उनकी सरेआम चुटकी ली है.

Advertisement

प्रशांती ने तस्वीर देखते ही अपने जीजाजी के मजे लेने शुरू कर दिए. प्रशांती ने कमेंट में लिखा कि शुक्र है थोड़ी सनलाइट पड़ रही है ईशांत, वरना खोजना पड़ता. तुम दोनों कितने टैन हो चुके हो.

इसके बाद ईशांत ने अपनी साली के इस कमेंट पर लिखा कि लोग काले होने के लिए घंटों मेहनत करते हैं हम तो मजे लेते हुए ही काले हो गए. ईशांत के कमेंट पर प्रशांती ने ईशांत की पोल खोलते हुए लिखा कि जब काला ही होना है तो फिर बॉडी शॉप से ब्यूटी क्रीम क्यों खरीदते हो. साली की इस बात का ईशांत शर्मा कुछ जवाब नहीं दे पाए.

आपको बता दें कि ईशांत शर्मा की शादी पिछले साल ही बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से हुई थी जो वाराणसी की रहने वाली है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस दिनों सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement