Advertisement

क्रिकेट

Axar Patel Engagement: हाथ में अक्षर पटेल के नाम का टैटू, जानें कौन हैं टीम इंडिया के स्टार की होने वाली मंगेतर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/8

भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने 28वें जन्मदिन को एक खास मौका बना दिया. अक्षर पटेल ने गुरुवार को अपनी लंबे समय से दोस्त मेहा के साथ सगाई कर ली है. अक्षर ने मेहा को शादी के लिए प्रपोज करने का भी खास दिन चुना. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया. 

  • 2/8

साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल का जन्मदिन 20 जनवरी को होता है. अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को आणंद में हुआ था. अक्षर गुरुवार को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे थे.

  • 3/8

अक्षर पटेल लंबे समय से मेहा को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने गुरुवार को उन्होंने मेहा से सगाई कर ली. पेशे से मेहा न्यूट्रिश्निस्ट और डायटिशियन हैं. अक्षर ने मेहा को अलग अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया. 

Advertisement
  • 4/8

वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर चल रहे अक्षर पटेल ने मंगेतर मेहा को एक अलग अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया. अक्षर ने जन्मदिन के दिन सगाई के दौरान "Marry Me" के बोर्ड लगाए थे और उन्होंने घुटनों के बल बैठ कर मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया. 

 

  • 5/8

क्रिकेटर अक्षर और मेहा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने एकसाथ होने का फैसला कर लिया है. गुरुवार को सगाई के बाद अक्षर और मेहा जल्द ही शादी के बंधन में बंधे नजर आएंगे. 

  • 6/8

पेशे से न्यूट्रिश्निस्ट और डायटिशियन मेहा ने कुछ सालों पहले अपने दाहिने हाथ में अक्षर पटेल के नाम का टैटू भी बनवाया था. मेहा ने अपने हाथ में "Aksh" नाम गुदवाया था. अक्षर ने अपने जन्मदिन पार्टी के दौरान ही मेहा और अपने लिए यह मौका और यादगार बनाने का निर्णय कर लिया था. 

Advertisement
  • 7/8

पिछले साल अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अक्षर ने साल 2021 में 5 टेस्ट में 36 विकेट हासिल किए. साथ ही अक्षर ने बल्ले से भी लगभग 30 की औसत से 179 रन बनाए. 

  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement