मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पुलिसकर्मियों का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है वीडियो में पी ले पी ले ओ मोरे जानी और अपनों को मनाना है जरा देर लगेगी जैसे गानों पर एएसआई संजीव गौड़ और राहुल बौद्ध बार बालाओं के संग डांस करते नजर आ रहे हैं.