वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) साल 2022 में वृश्चिक राशि वालों की मैनेजमेंट क्षमता में और निखार आएगा, आपकी लीडरशिप क्लालिटी और बढ़ेगी, जिसका सदुपयोग करके आप अच्छा धन कमा सकते हैं, अपने व्यवहार में आपको ज्यादा विनम्रता रखना होगा ताकी उसका सकारात्मक प्रभाव आपके करियर पर पड़े, ताकी समय पर आपको प्रमोशन मिले और धन की वृद्धि हो, रुका व्यवहार आपकी प्रगति में बाधा खड़ी कर सकता है चाहे आप व्यापार कर रहे हों या कोई नौकरी. साल 2022 में आप अपनी मेहनत के दम पर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है समय आपके लिए अनुकूल है. बता दें कि वृश्चिक राशि के लोगों का भाग्यशाली दिन मंगलवार है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 9, 18, 27, 36,45,54, 63, 72, 81 और 90 है. वृश्चिक राशि वाले लोग हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही बिच्छु की तरह दंश मारते हैं. वृश्चिक राशि के लोग में इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, चंबकत्व, कूटनीतिक और साहसी होते हैं. साथ ही ये लोग हावी होने की भी कोशिश करते हैं. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.