आज 26 अक्टूबर 2021 का मीन राशिफल, करियर-कारोबार में सफलता, चर्चाओं में धैर्य रखें

Meen Rashifal 26 october 2021: मीन (Pisces) राशि के जातकों का व्यक्तिगत विषयों पर ध्यान रह सकता है. आर्थिक प्रयासों में सफल रहेंगे. शासन प्रशासन से जुड़े कार्य सधेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. लार्भाजन पूर्ववत् रहेगा.

Advertisement
Meen Rashifal 26 october 2021 Meen Rashifal 26 october 2021

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

Meen/ Pisces, Aaj Ka Rashifal- मीन राशि के जातकों के लिए भावनाओं पर अंकुश बनाए रखने वाला समय है. निजी मामलों में सहज रहें. करियर कारोबार में सफलता मिलेगी. घरेलू विषयों पर फोकस रहेगा. करीबियों की सलाह को सम्मान दें. सुविधाएं बढ़ाएंगे. भवन वाहन संबंधी प्रयास गति लेंगे. वाणी व्यवहार में विनम्र रहें. मेहमान स्वागत सत्कार करें. स्थानांतरण के संकेत हैं. प्रतियोगिता में सफल होंगे. शुभ कार्यं गति लेंगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे.

Advertisement

धन लाभ- व्यक्तिगत विषयों पर ध्यान रह सकता है. आर्थिक प्रयासों में सफल रहेंगे. शासन प्रशासन से जुड़े कार्य सधेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. लार्भाजन पूर्ववत् रहेगा.

प्रेम मैत्री- सुनने समझने की आदत बनाए रखें. चर्चाओं में धैर्य रखें. प्रियजनों से भेंट होगी. इच्छित वस्तु की प्राप्त हो सकती है. उचित समय पर बात रखें.

स्वास्थ्य मनोबल- मनोबल और उत्साह बढ़ा रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. हृदय गति सहज रखें. कार्य परिणाम सकारात्मक रहेंगे. दबाव की परिस्थितियों से बचें.

शुभ अंक: 2 और 9  

शुभ रंग: बेबी पिंक

आज का उपाय: भगवान विष्णु और हनुमानजी की पूजा वंदना करें. सूर्य को अर्घ्य दें. लाल पीली वस्तुओं का दान करें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement