आज 21 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, आय-व्यय संतुलित रखें

Kiker- Singh Rashifal 21 december 2021: सिंह (Leo) राशि के जातक बजट पर फोकस बढ़ाएं. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. बाहरी मामले गति लेंगे. व्यापार में सहजता रहेगी. प्रलोभन से बचें. अनुशासन रखें. सूचनाएं साझा करेंगे. निज क्षमताओं पर भरोसा बढ़ेगा. प्रबंधन के कार्य करेंगे.

Advertisement
Singh Rashifal 21 december 2021 Singh Rashifal 21 december 2021

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

सिंह- करियर कारोबार के आवश्यक कार्यों को शाम तक पूरा कर लें. आय-व्यय संतुलित रखें. बजट पर फोकस बढ़ाएं. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. बाहरी मामले गति लेंगे. व्यापार में सहजता रहेगी. प्रलोभन से बचें. अनुशासन रखें. सूचनाएं साझा करेंगे. निज क्षमताओं पर भरोसा बढ़ेगा. प्रबंधन के कार्य करेंगे.

धन लाभ- सकारात्मक निवेश बढ़ाएंगे. लाभ के अवसर रहेंगे. कारोबारी विस्तार संभव है. योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे. निरंतरता बनाए रखेंगे. संसाधनों पर जोर देंगे. लेन देन में सजग रहेंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री- हर्ष आनंद रहेगा. रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा. सहजता से बात कहेंगे. जल्दबाजी से बचें. अवसर आने पर पक्ष रखें.

स्वास्थ्य मनोबल- दिखावे से बचें. सतर्कता बढ़ाएं. खानपान सात्विक रखें. देर तक जागने और अतिकार्य करने से बचें. रुटीन संवारें.

शुभ अंक:  2 और 3

शुभ रंग: गहरा गुलाबी

आज का उपाय: हनुमानजी के दर्शन करें. प्रलोभन में न आएं. लिखापढ़ी में स्पष्ट रहें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement