आज 12 मार्च 2022 का मकर राशिफल, शनिवार के दिन आज स्वास्थ्य संकेतों को भूलकर भी अनदेखा न करें

Makar Rashifal 12 March 2022: मकर राशि के जातक मेहनत लगन से श्रेष्ठ कार्यां को गति देंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. शत्रु प़क्ष शांत रहेगा. अति उत्साह में कार्य न करें. लेन देन में सावधानी बढ़ाएंगे. निवेश एवं खर्च पर नियंत्रण रखेंगे. उधार से बचें. जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. स्वास्थ्य संकेतों को अनदेखा न करें. कामकाज में धैर्य रखेंगे.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

मकर- आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. मेहनत लगन से श्रेष्ठ कार्यां को गति देंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. शत्रु प़क्ष शांत रहेगा. अति उत्साह में कार्य न करें. लेन देन में सावधानी बढ़ाएंगे. निवेश एवं खर्च पर नियंत्रण रखेंगे. उधार से बचें. जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. स्वास्थ्य संकेतों को अनदेखा न करें. कामकाज में धैर्य रखेंगे.

धन लाभ -
साख सम्मान बना रहेगा. समकक्षों से तालमेल बढ़ेगा. व्यवस्था मजबूत होगी. योजनानुसार कार्य करेंगे. तथ्यों और तर्कां पर जोर देंगे. सेवा व्यवसाय में प्रभावी रहेंगे. पेशेवर मामलों को गति देंगे. नियम पालन करें.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
छोटी बातों को अनदेखा करेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. अतिसंवेदशनशीलता से बचेंगे. चर्चा में शांत रहेंगे. अपनों का साथ रहेगा. प्रिय से भेंट संभव है.

स्वास्थ्य मनोबल-
सक्रियता बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. सकारात्मकता बनाए रखेंगे. फोकस बढ़ाएंगे.

शुभ अंक : 8 और 9  

शुभ रंग :  रस्ट कलर

आज का उपाय : शनिवेद का स्मरण रखें. हनुमानजी के दर्शन करें. सेवाकार्य बनाए रखें. तथ्य तर्क पर भरोसा रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement