Mulank 6 Jyotish 2 august 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वालों को करीबियों का साथ मिलेगा, आर्थिक विषयों में प्रभाव बनाए रहेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 6, 2 august 2025: चर्चा संवाद में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. निजी विषयों में सहज प्रयास बनाए रखेंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति भव्यता से जीना पसंद करते हैं. सभी को सहज ही आकर्षित करते हैं. आज इन्हें मेलजोल बढ़ाना है. सरलता बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. मितभाषी बने रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

नंबर 6- 2 अगस्त 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 1 है. आज का अंक 6 के लिए औसत फलदायी है. सबको साथ लेकर चलें. वरिष्ठों की बात ध्यान से सुनें. विभिन्न मामलों में धैर्य धर्म से राह बनाएंगे. नीति नियम का पालन बनाए रखेंगे. करियर व्यापार में अनुशासन और अनुपालन बढ़ाएंगे. करीबियों का साथ रहेगा. आर्थिक विषयों में प्रभाव बनाए रहेंगे.

Advertisement

चर्चा संवाद में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. निजी विषयों में सहज प्रयास बनाए रखेंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति भव्यता से जीना पसंद करते हंै. सभी को सहज ही आकर्षित करते हैं. आज इन्हें मेलजोल बढ़ाना है. सरलता बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. मितभाषी बने रहेंगे.

मनी मुद्रा- उद्योग व्यापार पूर्ववत् बना रहेगा. कामकाज में सामंजस्य रखेंगे. प्रबंधकीय गतिविधयों को बढ़ावा देंगे. पेशेवरों का सहयोग पाएंगे. अनुशासन अनुपालन से आगे बढ़ेंगे. विविध प्रयासों में नियंत्रण बढ़ाएंगे. वातावरण साधारण बना रहेगा. अनुभवियों का साथ बढ़ाएं. रुटीन संवारें. वार्ता में धीरज दिखाएं.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में दबाव में बने रह सकते हैं. निजी संबंधों में सहजता रहेगी. परिजनों का साथ विश्वास से रिश्ते संवारेंगे. सुखकर आयोजन में शामिल होंगे. प्रेम में सहजता सरलता बनी रहेगी. संबंधों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. घरेलु विषयों में रुचि रहेगी. रिश्तों मंे फोकस बनाए रखेंगे.

Advertisement

हेल्थ एंेड लिविंग- अति उत्साह से बचें. बात कहने विनम्रता दिखाएं. व्यवस्था में सुधार बढ़ाएं. उत्साह व मनोबल रखें. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर- सिल्वर

एलर्ट्स- सकारात्मक बने रहें. लेनदेन में ध्यान रखें. तैयारी पर जोर दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement