Mulank 3 Jyotish 07 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 07 July 2025 Numerology Prediction: आज का दिन 3 अंक के लिए व्यक्तिगत प्रयासों व योजनाओं को को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने में मददगार है. मित्र मददगार होंगे. आधुनिक विषयों पर अमल बढ़ाएंगे. पेशेवर कार्यां में जोखिम लेने से बचेंगे. रुटीन संवार पाएंगे. करियर कारोबार में निरंतरता बनाए रखने पर जोर होगा.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 3
7 जुलाई 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 5 है. आज का दिन 3 अंक के लिए व्यक्तिगत प्रयासों व योजनाओं को को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने में मददगार है. मित्र मददगार होंगे. आधुनिक विषयों पर अमल बढ़ाएंगे. पेशेवर कार्यां में जोखिम लेने से बचेंगे. रुटीन संवार पाएंगे. करियर कारोबार में निरंतरता बनाए रखने पर जोर होगा. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति की दिनचर्या अनुशासित व संतुलित होती है. व्रत संकल्प के पक्के होते हैं. विषय की बारीकियों को समझते हैं. वचन के पक्के होते हैं. आज इन्हें व्यवस्था बनाए रखना है. टीम वर्क संवारेंगे. अपनों पर भरोसा रहेगा. रिश्ते बखूबी निभाएंगे. वातावरण को सुधारने पर जोर देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में सहजता से काम लेंगे. रुटीन बना रहेगा. कार्यगति व निरंतरता पर फोकस रखेंगे. करियर कारोबार में कामकाजी समय बढ़ाएं. पेशेवरों से परस्पर सहयोग रहेगा. अधिकारीवर्ग से तालमेल संवारेंगे. अनुशासित व्यवहार रखेंगे. गरिमा गोपनीयता पर ध्यान देंगे. वाणिज्य व्यापार औसत रहेगा.

पर्सनल लाइफ- घर परिवार में सुख साधेंगे. सकारात्मक वातावरण बनाए रखेंगे. प्रियजनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. परिजनों की बातों को ध्यान से सुनेंगे. रिश्तों में सामंजस्य रखेंगे. मित्र बंधुओं के साथ सुखद पल बीतेंगे. उत्साह बनाए रखेंगे. सबके लिए सम्मान का भाव बढ़ेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- साथीगण विश्वस्त रहेंगे. विभिन्न कार्यां में रुचि बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. असहजताओं में कम होंगी. परिजन मददगार रहेंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 7 8 9

फेवरेट कलर्स- ऑरेंज

एलर्ट्स- आवेश में आने व विवाद से बचें. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement