मेष- दौड़ भाग बढ़ी रहेगी. धन लाभ के योग हैं. अतिथि के आने का योग है. किसी निर्धन को धन का दान करें.
शुभ रंग- गुलाबी
भाग्य प्रतिशत- 70
वृष- कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. धन का लाभ होगा. यात्रा करनी पड़ सकती है. थोड़ा समय पूजा-उपासना के लिए भी निकालें.
शुभ रंग- आसमानी
भाग्य प्रतिशत- 80
मिथुन- परिवार की समस्याएं हल होंगी. जीवन में नए अवसर मिलेंगे. धन लाभ के योग हैं. किसी निर्धन को भोजन कराएं.
शुभ रंग- हरा
भाग्य प्रतिशत- 90
कर्क- सेहत का ध्यान रखें. ऑफिस में विवादों से बचें. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. किसी निर्धन को केले का दान करें.
शुभ रंग- सुनहरा
भाग्य प्रतिशत- 60
सिंह- परिवार में शांति आएगी. नौकरी की स्थिति में सुधार होगा. धन की समस्याएं दूर होंगी. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.
शुभ रंग- सफेद
भाग्य प्रतिशत- 70
कन्या- कोई महत्वपूर्ण काम बनेगा. काम का तनाव और दबाव कम होगा. धन लाभ के उत्तम योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें.
शुभ रंग- पीला
भाग्य प्रतिशत- 80
तुला- व्यस्तता बढ़ी रहेगी. मानसिक तनाव दूर होगा. धन लाभ के योग हैं. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.
शुभ रंग- बैंगनी
भाग्य प्रतिशत- 75
वृश्चिक- चोट-चपेट से बचाव करें. करियर में सावधानी रखें. धन के लेने-देन में सावधानी रखें. किसी निर्धन को केले का दान करें.
शुभ रंग- क्रीम
भाग्य प्रतिशत- 60
धनु- करियर में सफलता मिलेगी. विवाह तय होने का योग हैं. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. सूर्य देव को हल्दी मिला हुआ जल अर्पित करें.
शुभ रंग- नीला
भाग्य प्रतिशत- 70
मकर- दिनभर दौड़-भाग करनी पड़ेगी. नौकरी में पद परिवर्तन होगा. धन की स्थिति में सुधार होगा. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.
शुभ रंग- सफद
भाग्य प्रतिशत- 65
कुंभ- अचानक कोई बड़ा अवसर मिलेगा. खूब मान-सम्मान मिलेगा. भगवान कृष्ण को तुलसी दाल अर्पित करें.
शुभ रंग- फिरोजी
भाग्य प्रतिशत- 75
मीना- करियर में लापरवाही ना करें. धन को संभालकर रखें. बड़ों से सलाह लें. किसी निर्धन को केले का दान करें.
शुभ रंग- सफेद
भाग्य प्रतिशत- 60