मेष राशि- धर्म की तरफ मन झुकेगा. संतान पक्ष की चिंताएं दूर होंगी. धन लाभ के योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें.
शुभ रंग- गुलाबी
भाग्य- 85
वृष राशि- सेहत का ख्याल रखें. धन की स्थिति में सुधार होगा.करियर की बाधा दूर होगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें.
शुभ रंग- बैगनी
भाग्य- 65
मिथुन राशि- संपत्ति संबंधी लाभ होगा. अचानक प्राप्त होगा आर्थिक लाभ. व्यर्थ के विवादों से बचकर रहें. किसी निर्धन को गुड का दान करें.
शुभ रंग- पीला
भाग्य- 70
कर्क राशि- धन लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण काम निपटा लें. किसी निर्धन को धन का दान करें.
शुभ रंग- आसमानी
भाग्य- 75
सिंह राशि- मेहनत सफल होगी. नौकरी में लाभ होगा. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें
शुभ रंग- नारंगी
भाग्य- 75
कन्या राशि- धन के नुकसान से बचें. वाणी पर नियंत्रण रखें. देर शाम समस्याओं में सुधार होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग- हरा
भाग्य- 65
तुला राशि- धन लाभ के योग बन रहे हैं. अचानक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. दूसरों की जिम्मेदारियां ना लें. किसी निर्धन को गुड का दान करें
शुभ रंग- सफेद
भाग्य- 70
वृश्चिक राशि- रुका हुआ धन मिलेगा. जीवन साथी से तालमेल बेहतर होगा. करियर में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें.
शुभ रंग-लाल
भाग्य 70
धनु राशि- करियर में सुधार होगा. धन की समस्या दूर होगी. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग-बसंती
भाग्य 65
मकर राशि- नया काम की शुरुआत करें. सेहत पर ध्यान दें. दोपहर बाद चीजों में सुधार होगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें
शुभ रंग-ग्रे
भाग्य 65
कुंभ राशि- अपने काम पर ध्यान दें. छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान ना हों. आर्थिक लाभ होता रहेगा. किसी निर्धन को गुड का दान करें
शुभ रंग- सफेद
भाग्य- 70
मीन राशि- नौकरी में बेहतर अवसर. आर्थिक लाभ होगा. लाभकारी यात्रा के योग हैं. किसी निर्धन को धन का दान करें.
शुभ रंग- चांदी जैसा रंग
भाग्य- 75